
शेखपुरा में SP सहित 50 पुलिसकर्मियों ने क्यों किया रक्तदान

शेखपुरा में SP सहित 50 पुलिसकर्मियों ने क्यों किया रक्तदान
शेखपुरा:
पुलिस सप्ताह (22-27 फरवरी) के अंतिम दिन गुरुवार को शेखपुरा आरक्षी केंद्र वाजिदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक (SP) बलिराम कुमार चौधरी ने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस शिविर में शेखपुरा थाना के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार समेत कई थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह और रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) शेखपुरा के तकनीकी प्रभारी रणवीर कुमार भी शामिल हुए।
समाचार लिखे जाने तक 50 पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने रक्तदान किया, और यह रक्त सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा।
रक्तदान: मानवता की सेवा

पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि "रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए।"
पुलिस सप्ताह: जनता से जुड़ने की पहल
उन्होंने बताया कि पुलिस सप्ताह का उद्देश्य आम जनता से पुलिस को जोड़ना और पुलिस को पब्लिक-फ्रेंडली बनाना है। इस दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे जनता और पुलिस के बीच संवाद मजबूत हो सके। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!