
पानी की समस्या लेकर डीएम इनायत खान सख्त, कुँओं की हो रही तलाश

शेखपुरा
इनायत खान, जिलाधिकारी शेखपुरा ने आज अपने चैम्बर में पेयजल से संबंधित योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक किये। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिये कि पी॰एच॰ई॰डी॰ के द्वारा 526 वार्ड में हर घर नल जल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। नल जल योजना में सत्त पेयजल आपूर्ति के लिए टावर के साथ टंकी लगाये जा रहे है। प्लेटफार्म के लिए 01 डिसमिल जमीन सभी अंचलाधिकारी चिन्हित करेंगे। घाटकुसुम्भा में 13 स्थल, बरबीघा-81, शेखपुरा-75, शेखोपुरसराय-19 में सरकारी जमीन सुलभ कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये कि सोमवार तक चिहिन्त स्थलों पर जमीन सुलभ कराकर प्रतिवेदन दें। यदि सरकारी जमीन सुलभ नहीं है तो स्थानीय प्रतिनिधियों एवं आम जनता से सहयोग लेने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है। जिला में कुओं का भौतिक विश्लेषण किया गया है जिसमें पाया गया कि 195 में अभी पानी है।
कार्यपालक अभियंता पी॰एच॰ई॰डी॰ ने बताया कि घाटकुसुम्भा में गगौर, अरियरी में सनैया, शेखोपुरसराय में मिठकी कुआॅ, एकरामा गाॅव एवं बरबीघा डीह में कुओं का सफाई का कार्य कर लिया गया है। कार्यापालक अभियंता ने बताया कि अभीतक 30 वार्ड में कार्य पूर्ण कर लिया गया है जहाॅ नियमित जल की आपूर्ति की जा रही है।
जिस वार्ड में पंचायतों के द्वारा नल जल योजना कार्य पूर्ण कर लिया गया है उसकों हैण्ड ओभर करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया है कि अबिलम्ब इसे पी॰एच॰ई॰डी॰ को हैण्ड ओभर कर दें।
नल जल योजना का रख-रखाव एवं मरम्मत का कार्य पी॰एच॰ई॰डी॰ के द्वारा किया जायेगा। जिला में पशुओं को पानी पिलाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर 18 सौर चालित नाद का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष 02 नाद का निर्माण 01 सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नल जल योजना एवं चापाकल को मरम्मत करने के लिए 06 टीम कार्यरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी टीम का मोबाईल नं॰ एवं सम्पर्क स्थल सार्वजनिक करें। उन्होंने कार्यापालक अभिंयता को सख्त निर्देश दिया कि 06 माह के अंदर नल जल योजना का कार्य ससमय एवं गुणवता के साथ करना सुनिश्चित करें। एजेंसी को वर्क आॅडर देने के बाद भी लगातार स्थलों का भौतिक निरीक्षण करें एवं गुणवता पर ध्यान दें। शेष निविदा का कार्य 01 सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिस वार्ड में पंचायत के द्वारा या पी॰एच॰ई॰डी॰ के द्वारा नल जल योजना का कार्य पूर्ण किया गया है वहाॅ टावर पर स्पष्ट रूप से विभाग का नाम, परिक्लपित राशि, कितने घरों में जल की आपूर्ति की जा रही है समय आदि स्पष्ट रूप से बोर्ड पर सूचना अकित करें।

आज के बैठक में प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, संजय कुमार डी॰सी॰एल॰आर॰, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं कनीय अभियंता उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!