• Friday, 22 November 2024
विद्युत विभाग भी अलर्ट, ऑनलाइन होगा काम

विद्युत विभाग भी अलर्ट, ऑनलाइन होगा काम

DSKSITI - Small

शेखपुरा

कोरोनावायरस प्रभाव को देखते हुए विद्युत विभाग ने भी पहल की है और मीटर रीडिंग मीटर लगाने इत्यादि कामों को स्थगित कर दिया गया है। ऐसा कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण बिजली विभाग का सभी कार्य यथा रेकॉन्डक्टिंग, मीटर इंस्टालेशन, मीटर रिडिंग आदि स्थगित किया गया है।

सिर्फ और सिर्फ जरूरी विधुत आपूर्ति की जाएगी। अतः सभी से आग्रह है कि कार्यलय नही आकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।आपातकालीन समय में विद्युत आपूर्ति को बनाये रखने वाले वे तमाम विधुतकर्मी जो इस घड़ी में भी निर्बाध एवं सुरक्षित बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करेंगे उनका संपर्क नम्बर निम्नलिखित है। सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि अपना शिकायत ऑनलाइन 1912 या हमारे फ्यूज कॉल सेन्टर पर कर सकते है।

फ्यूज कॉल सेन्टर नम्बर 9262398358
फ्यूज कॉल सेन्टर 24*7 कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह का बिजली समस्या होने पर इस नम्बर पर सूचित करें।

DSKSITI - Large

सहायक विधुत अभियन्ता शेखपुरा 7763814425
सहायक विधुत अभियन्ता बरबीघा 7763814494

कनीय विधुत अभियंता का नम्बर

शेखपुरा शहरी 7763814500
शेखपुरा ग्रामीण 7763814499
बरबीघा 7763814495
अरियरी 7763814498
चेवाड़ा 7632996797
शेखोपुरसराय 7632985367
घाटकुशुम्भा 7632996801

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From