• Monday, 06 May 2024
विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का टॉपर बना अंकित

विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का टॉपर बना अंकित

DSKSITI - Small

शेखपुरा

विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बरबीघा के बच्चों ने सीबीएसई की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। अंकित कुमार ने 94% अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया है अंकित कुमार को गणित और सामाजिक विज्ञान दोनों विषय में 99 अंक मिले। अंकित कुमार विद्यालय में ही पढ़ाने वाले एक शिक्षक अरविंद कुमार का पुत्र है।

इस बार इस विद्यालय से कुल 164 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 160 बच्चे सफल हुए। एक बच्चा परीक्षा से अनुपस्थित रहा ।17 बच्चों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए । 63% बच्चों ने गणित में , 65% बच्चों ने सामाजिक विज्ञान , में 55% बच्चों ने विज्ञान में 45% बच्चों ने हिंदी में और 44% बच्चों ने अंग्रेजी में 16 विशिष्टता का अंक प्राप्त किया।

DSKSITI - Large

विद्यालय के निदेशक विपिन कुमार शर्मा ने सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी है।

उत्कृष्ट अंको से प्राप्त होने वाले बच्चे

-अंकित कुमार 94%
विशाल कुमार 93.8%
श्वेता कुमारी 93%
सनी कुमारी – 93%
अनु मानस – 92.8%
हर्ष डोकानिया – 92%

इसके अलावा आकांक्षा कुमारी,स्वप्निल सिखा, कुमारी मोनी वर्मा आदि बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like