
जितने लोग ठीक हुए उतने लोग कोविड-19 से पॉजिटिव भी पाए गए

शेखपुरा
कोविड-19 मरीजों के मिलने की संख्या में गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है हालांकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या भी लगभग उतनी ही रह रही है। इस हिसाब से जिले में कोविड-19 की संख्या एक्टिव केस की 140 रह गई है।


लगभग इसी तरह का आंकड़ा पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है। कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या बुधवार को 28 पाई गई जबकि कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों में 28 लोग शामिल हुए 22 लोगों का जांच पटना से आए जांच रिपोर्टों में पॉजिटिव पाया गया जबकि 6 रिपोर्ट प्रखंडों में हुए जांच से मिले हैं।

इसमें बरबीघा तथा चेवाड़ा से दो-दो तथा शेखपुरा तथा घाटकुसुंभा से एक-एक लोग हैं। अरियरी तथा शेखोपुर में कोई पॉज़िटिव नहीं मिला।
Total Positive :- 2433
Recover :- 2291,
Active Case :- 140
Home :- 137,
Sample Collection :- 71986
Till Date & Time ( As Per Portal)

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!