
MDM का चावल बेचकर भाग रहा था हेड मास्टर, ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और फिर

MDM का चावल बेचकर भाग रहा था हेड मास्टर, ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और फिर
बरबीघा, शेखपुरा
बरबीघा प्रखंड के भदरथी गांव में मध्य विद्यालय के हेड मास्टर पर एमडीएम का चावल बेचने का आरोप लगा । हेड मास्टर को गांव वालों ने भागने के क्रम में खदेड़ कर पकड़ा और फिर हेड मास्टर को स्कूल में ही बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस और अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा हेड मास्टर को हिरासत में लिया गया। गांव वालों के द्वारा पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हेड मास्टर असमत करीम के द्वारा दो बोरा चावल गांव के गल्ला व्यापारी सोनू साव को बेच दिया गया। साइकिल पर लादकर वह गल्ला चावल ले जा रहा था । इसी के क्रम में गांव वालों की उसे पर नजर पड़ गई । गांव वालों ने जब उससे पूछ ताछ शुरू की तो सड़क के किनारे बोरा फेंक कर वह भाग खड़ा हुआ । फिर उसे पकड़ा गया तो उसने सचिव के घर चावल ले जाने की बात कही।

वहीं गांव वालों के द्वारा एमडीएम का चावल पकड़े जाने की सूचना मिलने पर हेड मास्टर असमत करीम भी स्कूल में ताला लगाकर स्कूल के पीछे खेत की तरफ से भागने लगे। तभी गांव वालों ने उनको पकड़ लिया और स्कूल में बंधक बना लिया। फिर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उनको हिरासत में ले लिया। दो बोरा चावल भी पुलिस ने बरामद किया। वहीं व्यापारी का कहना है कि स्कूल का सचिव पिंकू सिंह के घर हुआ चावल लेकर जा रहा था। ₹40 मजदूरी देने की बात हुई थी। हेड मास्टर के द्वारा ही दोनों बोरा उठाकर दिया गया था।
उधर, हेड मास्टर असमत करीम ने सारे आरोपों से इनकार किया और कहा कि इसकी कोई जानकारी उनके पास नहीं है। गांव वाले जानबूझकर उनका लगातार प्रताड़ित करते हैं। केवटी ओपी के थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव वालों की शिकायत पर प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेते हुए दो बोरा चावल को खेत से बरामद कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!