
नवविवाहिता की हत्या कर गांव में लाश को जलाया, बिखरे हैं सारे जलाने के सबूत

नवविवाहिता की हत्या कर गांव में लाश को जलाया, बिखरे हैं सारे जलाने के सबूत
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखोपुरसराय प्रखंड के पनायपुर गांव में दहेज लोभी पति और परिवार के लोगों ने एक नवविवाहिता को पहले हत्या कर दी और फिर गांव के पास ही उसे जला दिया । लड़की के मायके के परिवार वाले पहुंचे और हत्या के बाद जहां पर लाश को जलाया गया था उस जगह तक पहुंच गए ।
वहां पर लाश को जलाए जाने के सबूत बिखरे पड़े हुए हैं जिसमें लड़की के कपड़े मंगलसूत्र का हिस्सा इत्यादि परिवार के लोगों ने बरामद किया है। पुलिस को सूचना पर पुलिस रात में भी पहुंची थी। मामले में परिवार के लोग पनयपुर गांव में ही रहे।
इस संबंध में पीड़ित पक्ष के द्वारा बताया गया कि लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में बस गए। वे लोग मूल रूप से जिला के प्रभु बीघा निवासी है।
यहां के निवासी विनोद यादव की 21 वर्षीय पुत्री की शादी डेढ़ साल पहले शेखोपुरसराय प्रखंड के पनयपुर गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र रुदल यादव से हुई थी । वही दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ना हो रहा था । बाइक की मांग हो रही थी।
इसके बीच बुधवार की रात्रि में उसकी हत्या कर दी गई । हत्या की सूचना के बाद मायके के लोग आनन-फानन में गांव पहुंचे तो परिवार के लोग किसी तरह की जानकारी नहीं दे रहे थे।

इसके बीच पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर छानबीन की परंतु कुछ पता नहीं चला। फिर परिवार के लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर गांव में छानबीन किया तो गांव के पास ही लाश को जलाए जाने के सबूत मिले। लड़की के कपड़ा और मंगलसूत्र इत्यादि मौके से मिला है ।
पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस मौके पहुंची है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि रात्रि में परिवार के लोगों के सूचना पर पुलिस गांव में गई थी और जहां जहां लाश को जलाए जाने के बारे में कहा गया उधर पुलिस ने छानबीन किया। कुछ पता नहीं चला । सुबह में परिवार के लोगों के द्वारा फिर सूचना दी गई कि जहां पर लाश जलाया गया है उस जगह को खोज लिया गया है। पुलिस गांव पहुंच गई है। मामले में छानबीन पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!