• Friday, 12 September 2025
बच्चा जन्म नहीं देने वाली बहू को मार कर कर दिया गायब

बच्चा जन्म नहीं देने वाली बहू को मार कर कर दिया गायब

stmarysbarbigha.edu.in/

बच्चा जन्म नहीं देने वाली बहू को मार कर कर दिया गायब

शेखोपुरसराय

थाना क्षेत्र के पांची गांव का एक मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बच्चा नहीं जन्म देने के वजह से बहू को मार कर गायब कर देने के मामले में की गई है। गायब लड़की के पिता के द्वारा पुलिस में अपनी बच्ची को गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के अस्थामा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की नीतू कुमारी का शादी पांची गांव के मनोज रविदास के पुत्र धर्मेंद्र रविदास के साथ 2014 में शादी हुई थी । गौरतलब हो कि गायब हुई महिला पांची पंचायत निर्वाचित 2016 में वॉर्ड नम्बर 7 की वॉर्ड सदस्य का चुनाव जीता। कुछ कारणवश वह वार्ड सदस्य पद के शपथ नहीं ले सकी ।

नीतू कुमारी के शादी के दो साल बाद संतान नहीं जन्म देने के कारण परिवार में अनबन चलता रहा । देखते ही देखते ससुराल में लड़की को गायब कर दिया गया ।जिसकी सूचना परिवार वालों को लगी और मायके वालों ने स्थानीय थाना शेखोपुरसराय में विवाहिता को गायब कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया था । 5 साल बीत जाने के बाद भी लड़की के पता नहीं लगने पर विवाहिता को मार कर फेंक देने का आरोप लगाते हुए मायके बालों ने आशंका जता रहें है।

जिसके शिकायत और प्राथमिकी दर्ज होने के कारण थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा इस मामले में नीतू कुमारी के सास ससुर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ़्तार हुए अभियुक्तों में सरोजा देवी और मनोज रविदास बताया गया है ।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From