
विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए भी दिया गया टिप्स ।

बरबीघा (शेखपुरा)
शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ बायोलॉजी में बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के बीच परीक्षा की तकनीक बताई गई। संस्थान के निदेशक मोहम्म्द शब्बीर हुसैन ने बच्चों के संबोधन में कहें कि बोर्ड एग्जाम एक ऐसी एग्जाम हैं जिसमें सभी बच्चे घबराते हैं लेकिन यह बहुत बडी बात नहीं है।
एग्जाम का पैटर्न इतना भी कठिन नहीं होता कि आप इस तरह से डरे। जिस तरह से आप लोकल एग्जाम की तैयारी करते है, बोर्ड की एग्जाम भी वैसी ही होती है। अगर आप आत्म-विश्वास के साथ अपना काम ठीक से करेंगे तो आप जरूर सफल होंगें। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे टाइम टेबल बनाकर पढाई करें।
सिलेबस को देखे और अपने कमजोरी का पता लगाए। सिलेबस को देखने के बाद एक स्टैेटजी बनायें और उसमें जहॉं तक संभव हो हर पहलू को छूने की कोशिश करें। हैंड राइटिंग अच्छी रखे। सफाई से लिखें। प्रश्नों के उत्तर को बॉंटकर लिखें उसमें हैडिंग एवं सबहैडिंग हो।
बुलेट प्वाईंट हो। डायग्राम स्पष्ट रूप से बना हो। अपने विषयवार शिक्षकों के सम्पर्क में बने रहें और उनसे अपनी हर परेशानी शेयर करें ताकि वे आपकी मदद कर सकें।
संस्थांन की छात्रा शफका प्रवीण से पूछे जाने पर उन्होने कहा कि इस संस्थान में बायोलॉजी विषय की जिस तकनीक से पढाई होती है उससे कमजोर से कमजोर विद्यार्थी भी आसानी से इस विषय में सफल हो जाते है।
मो शाकिब ने कहा कि संस्थान के निदेशक अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान है वे हमेशा हम लोगो को सभी शैक्षणिक क्रिया-कलापो में नियमितता एवं समय निष्ठा बरतने के लिए कडा दिशा निर्देश देते है जिससे हम लोगो की पढाई काफी बेहतर हुई है।
छात्रा अणु कुमारी ने कही कि यह संस्थान हमलोगो को पढाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का कार्य किया है।
संस्थान की इस विशेषता के कारण ही प्रत्येक सत्र में नामांकन अवधि के शुरूआत में ही सीटें भर जाती है।

इस मौके पर मधु कुमारी, सुप्रिया कुमारी, नाजिया परवीण, नीतु कुमारी, प्रातिमा कुमारी, रमन कुमार, सुदामा तिवारी, आशबी कुमारी, अभिमन्यु कुमार, शाहिल राजा, परमानन्दा कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, प्रिया कुमारी, शिवम कुमार, मोनी कुमारी, शायदा परवीण आदि शामिल थे।
ज्ञातव्य हो कि इस संस्थान में बारहवीं वर्ग के लिए नामांकन पंद्रह जनवरी से शुरू हो चूकी है। बारहवीं का वर्ग संचालन सात फरवरी से किया जाएगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!