
पूर्ववर्ती विद्यार्थी बन गए है बड़े बड़े ऑफिसर। समारोह में बताए सफलता के राज

बरबीघा।
शहर के राजकीय प्रस्तावना स्वीकृत अल्पसंख्यक विद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित राजराजेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय ने अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे करने पर प्लैटिनम जुबली मनाया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में विगत कई वर्षों में स्कूल से निकले पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया था ।
जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। वर्तमान समय में प्रशासन वित्त बैंक व्यवसाय शिक्षा आदि विभागों में कार्यरत इन पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने पठन पाठन के दौरान विद्यालय में बिताए गए पलों की स्मृतियां वर्तमान नामांकित छात्र छात्राओं के बीच शेयर की।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य फादर के पी डूमिनी सचिव फादर प्रदीप आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गान वरिष्ठ शिक्षक दिनेश कुमार ने किया। जबकि स्वागत भाषण प्रतिष्ठित अध्यापक पंच आनंद पांडे के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
आगंतुकों का स्वागत लोक प्रिय शिक्षक मुकेश कुमार और नीरज कुमार के द्वारा किया गया। विगत 75 वर्ष के गौरवशाली अतीत की एक झांकी प्राचार्य फादर केपी डोमिनी के द्वारा बड़े ही प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया जिस पर कई बार लोगों ने तालियां बजाई।
कार्यक्रम के दौरान प्रहलाद कुमार अभिनव कुमार मंजीत कुमार आदि लोगों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।फादर केपी डोमिनी के द्वारा पूर्व छात्रों के इस मिलन समारोह में विद्यालय में भविष्य निर्माण के लिए सुंदर सुझावों के उद्देश्य से एक नए संगठन की स्थापना भी की गई।
संगठन में अध्यक्ष के पद पर मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष के रूप में कुणाल सिंह, सचिव सुनील कुमार, उप सचिव संजय कुमार एवं निशांत कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नैयर तथा प्रशासक के रूप में निधि कुमारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

विद्यालय के शिक्षक गण एवं सचिव तथा प्राचार्य के द्वारा सभी नव गठित समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा विद्यालय के सुनहरे भविष्य में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए आह्वान किया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!