 
                        
        अजब गजब: महिला ने कोर्ट में सिपाही से सोने की चैन छीनी और निगल लिया फिर जो हुआ वह
 
            
                अजब गजब: महिला ने कोर्ट में सिपाही से सोने की चैन छीनी और निगल लिया फिर जो हुआ वह
शेखपुरा
शेखपुरा कोर्ट में अजब गजब मामला सामने आया है । अजब गजब मामला ऐसा के आप सुनकर चौक जायेंगे। अचंभित हो जाएंगे। यह मामला शेखपुरा कोर्ट से जुड़ा हुआ है। कोर्ट में एक महिला सिपाही के गले से चेन छीन कर एक महिला ने अपने मुंह में ले लिया और फिर उसे चबाकर निकल गयी। यह घटना जब हुआ तो वहां अफरा-तफरी मच गई। यह मामला मंगलवार की है।
क्या है पूरा मामला कैसे हुई घटना
दरअसल ये पूरा मामला शेखपुरा व्यवहार न्यायालय से जुड़ा हुआ है। यहां न्यायालय में शेखपुरा शहरी क्षेत्र निवासी निरंजन कुमार और उनकी पत्नी सोनम देवी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा था। इसी मुकदमा को लेकर सोनम देवी की गवाही थी। पति के विरुद्ध सोनम देवी ने उत्पीड़न का मुकदमा किया था।

सोनम देवी जब मुकदमा के लिए आई तो कोर्ट में पति को देखते ही वह गुस्से से आगबबूला हो गई और पति से उलझ गई। पति निरंजन कुमार से महिला के उलझने को लेकर वहां बीच बचाव के लिए लोग आ गए। इसी में कोर्ट में ड्यूटी कर रही महिला सिपाही बंदना कुमारी भी बीच-बचाव करने के लिए आ गई ।
महिला सिपाही से जुड़ा हुआ है मामला
महिला सिपाही के वहां आते ही सोनम कुमारी और गुस्से में आ गई और महिला सिपाही के गले से सोने का चैन छीन लिया। सोने का चेन छीनने के बाद महिला सिपाही ने जब उससे चैन की मांग की तो उसने चैन को मुंह में ले लिया और फिर उसे निकल गई। यह नजारा देख सभी लोग हतप्रभ रह गए। बीच बचाव करने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग आए। अधिवक्ता चंद्रमौलेश्वर यादव भी पहुंचे । कई लोगों ने बीच-बचाव किया। लेकिन तब तक महिला ने सोने की चैन को निगल लिया। एक भर से ऊपर सोने की चैन को निगलने के बाद वहां स्थिति असमंजस में हो गई।
 
                                
                                
                                                महिला सिपाही बंदना कुमारी भी मायूस हो गई। हालांकि बाद में सोनम देवी के परिवार के लोग आए और किसी तरह से सोने की चैन वापस देने का भरोसा दिया तो इस पूरे मामले को पुलिस के पास नहीं ले जाया गया। कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई। उधर अभी तक सोने की चेन वापसी नहीं की गई है। महिला को डॉक्टर के पास ले जाया गया था। परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास लेकर गए थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            