• Saturday, 23 November 2024
मैट्रिक परीक्षा में रफ्तार का कहर, कई छात्राएं हुई हादसे का शिकार

मैट्रिक परीक्षा में रफ्तार का कहर, कई छात्राएं हुई हादसे का शिकार

DSKSITI - Small

मैट्रिक परीक्षा में रफ्तार का कहर, कई छात्राएं हुई हादसे का शिकार

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा जिले में मैट्रिक परीक्षा के दिन रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक बाइक पर कई परीक्षार्थी सवार होकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते देखे गए। जिसका परिणाम सड़क हादसे के रूप में सामने आया। कहीं बाइक बाइक की टक्कर हुई तो कहीं ओवर टेक में मामला हादसे में बदल गया।

 वहीं कहीं टोटो में जाकर बाइक ने टक्कर मार दी। विभिन्न हादसे में एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थी जख्मी हुए। इसमें से एक को रेफर कर दिया गया है।

 

 

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि शेखपुरा से बरबीघा की तरफ जाने और बरबीघा से शेखपुरा की तरफ जाने वाले परीक्षार्थी हादसे का शिकार हुए । वही शेखपुरा नगर परिषद के सिटी कार्ट मॉल के पास तेज रफ्तार बाइक ने एक टोटो में टक्कर मार दी। इस पर सवार दो परीक्षार्थी जख्मी हो गए। उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं इससे बाद शाम में परीक्षा खत्म होने पर बरबीघा के तरफ लौटने वाले बाइक सवार आपस में टकरा गए।

 

DSKSITI - Large

 जिसमें 5 बाइक की आपस में टक्कर हुई। रफ्तार में बाइक चलाने और ओवरटेक के वजह से ये हादसे हुए। इसमें भी एक दर्जन परीक्षार्थी जख्मी हुए। कुछ को गंभीर चोट लगी। स्थानीय सामाजिक लोगों के वजह से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

शेखपुरा के टाटी पुल के पास हुए हादसे में सदर प्रखंड के बादशाहपुर गांव निवासी शिवानी कुमारी, निक्की कुमारी, मुस्कान कुमारी और बंटी कुमारी जख्मी हुई। बाइक चला रहे कई युवक और छात्र भी जख्मी हुए।

टोटो और बाइक की टक्कर में टारापर निवासी वंदना कुमारी और निकिता कुमारी जख्मी हो गई।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school
मैट्रिक परीक्षा में रफ्तार का कहर, कई छात्राएं हुई हादसे का शिकार
मैट्रिक परीक्षा में रफ्तार का कहर, कई छात्राएं हुई हादसे का शिकार

बरबीघा के मिर्जापुर के पास में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान चैनपुर गांव निवासी करण कुमार एवं लहंगा गांव निवासी अभय कुमार के रूप में की गई।

मैट्रिक परीक्षा में रफ्तार का कहर, कई छात्राएं हुई हादसे का शिकार

Share News with your Friends

Comment / Reply From