• Sunday, 31 August 2025
मद्य निषेध परीक्षा में सॉल्वर गैंग का खुलासा, शेखपुरा में तीन गिरफ्तार

मद्य निषेध परीक्षा में सॉल्वर गैंग का खुलासा, शेखपुरा में तीन गिरफ्तार

stmarysbarbigha.edu.in/

मद्य निषेध परीक्षा में सॉल्वर गैंग का खुलासा, शेखपुरा में तीन गिरफ्तार 

 

शेखपुरा

 

 शेखपुरा में रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बिहार सरकार के केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित मद्य निषेध विभाग में सिपाही भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया। बिहार केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित इस परीक्षा में वॉकी टॉकी और ब्लूटूथ संयंत्र के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

 इस संबंध में  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली कि जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल केंद्र पर वॉकी टॉकी संयंत्र के माध्यम से परीक्षा में भाग ले रहे 1 अभ्यर्थी को नकल कराया जा रहा है।

 

 इसी में जब उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसको पकड़ लिया । पकड़े गए युवक की पहचान नवादा जिला के बहेरा अंतर्गत रामअवतार महतो के पुत्र 24 वर्षीय अमर कुमार के रूप में की गई ।

 

 

उसकी तलाशी ली गई तो पेंट से एक वॉकी टॉकी  इत्यादि भी बरामद किए गए। उसके निशानदेही पर पुलिस परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी शंकर कुमार पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

 

DSKSITI - Large

 उसकी पहचान शेखोपुरसराय के रहिचा निवासी श्रवण प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई.। उससे पूछताछ में कई खुलासे हुए । उसने टीशर्ट में गुप्त रूप से पैकेट बनाकर ब्लूटूथ डिवाइस छुपा कर रखा हुआ था और उसे पूरी तरह से छुपा दिया गया था।

 

 तलाशी में सभी चीज को बरामद किया गया। दोनों की निशानदेही पर सुजीत कुमार के घर में भी छापेमारी की गई जहां से एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे भी पकड़ लिया गया। उसकी पहचान नवादा जिला थाना नारदीगंज, महेंद्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई।

 

 

सुजीत कुमार के घर से रेलवे परीक्षा, सिपाही भर्ती परीक्षा सहित कई एडमिट कार्ड बरामद हुए । नगद राशि की भी बरामद की हुई है। मोबाइल को भी जब्त किया गया । मोबाइल की छानबीन में पता चला कि सुजीत कुमार के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को परीक्षा पास कराने के जाल में फंसाया जाता था। बताया कि श्रीराम व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन है। और इसी के माध्यम से सिपाही भर्ती के लिए लोगों की सेटिंग की जाती थी। वही धर्मेंद्र कुमार उर्फ पप्पू जो रामनगर गोवर्धन मंदिर के पास स्थित जॉनसन कोचिंग सेंटर के समीप उसका घर है। उसके द्वारा वीआईपी एडमिन ग्रुप चलाया जाता है। जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों की सेटिंग की गई यह भी बताया गया कि धर्मेंद्र कुमार के द्वारा ही ब्लूटूथ इत्यादि संयंत्र उपलब्ध करवाए जाते हैं।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From