• Friday, 26 April 2024
श्रीराम की घुमधाम से निकली बारात, हुआ समधी मिलन

श्रीराम की घुमधाम से निकली बारात, हुआ समधी मिलन

DSKSITI - Small

श्रीराम की घुमधाम से निकली बारात, हुआ समधी मिलन

शेखपुरा

अगहन शुक्ल पंचमी के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर भगवान् श्री राम शादी को लेकर बारात निकाली गई। बारात में लोग शामिल हुए। झूमते गाते भजन कीर्तन करते धूमधाम से बारात में लोग शामिल हुए। विभिन्न प्रखंडों के मुख्य मुख्य गांव के ठाकुरबाड़ी में आयोजन हुआ।

 

इस अवसर पर बरबीघा महावीर चौक, शेखपुरा के मेहुस गांव में श्रीराम बारात आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेहुस श्री राम के रथ के साथ ही अन्य दैवीय झांकियां भी शोभायात्रा में शामिल थीं। श्रीराम बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती उतारकर स्वागत किया गया।

जिससे संपूर्ण क्षेत्र राम मय हो गया। दूल्हा बने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन करने को भीड़ उमड़ पड़ी। नरेश दास ठाकुरबाड़ी से बरात निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए मां महेश्वरी मंदिर प्रांगण तक पहुंची। रास्ते में झांकियों को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इसके पूर्व नरेश दास ठाकुरबाड़ी की ओर से राम पिता दशरथ के रुप में सुरेश कुमार बिधार्थी और मां महेश्वरी मंदिर की ओर से जनक के रुप में संजय कुमार सिंह समधी मिलन किया । बारात के स्वागत में धन्नंजय उपाध्याय, जयराम सिंह दिवाकर, प्रभाकर , मुकेश,मनोज, बिनोद सिंह, राकेश कुमार सहित अन्य लोग लगे थे ।

भंडारे का हुआ आयोजन

अगहन पंचमी के अवसर पर आयोजित राम बरात के स्वागत के लिए मां महेश्वरी मंदिर परिवार की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया । इस संबंध में पुजारी धन्नंजय उपाध्याय ने बताया कि दस हजार लोगों के भंडारे में व्यवस्था किया गया है भंडारा सुबह दस बजे से अनवरत चालू है। जो देर रात तक चलेगा ।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like