• Sunday, 31 August 2025
“कत्ते दुखा देला पिया पी के शराब हो” “भौजी तोरा ले साडी लैवो” मगही कवियों ने खूब हंसाया।

“कत्ते दुखा देला पिया पी के शराब हो” “भौजी तोरा ले साडी लैवो” मगही कवियों ने खूब हंसाया।

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

हम मरमो नै जानलू जुआनि के,देलू मैईया के सुहाग कुर्बानी मे” जयराम देवसपुरी, “कत्ते दुखा देला पिया पी के शराब हो” उपेंद्र प्रेमी, “हमर बुलाहट हो रहलो हे अब दुनिया से जाना है” अभय कुमार, “हमरे जलमल का हमरे कहे हे धर के आफत हियो” प्रवीण, “भौजी तोरा ले साडी लैवो” अनील आनंद जैसे कवियों ने अपनी कविता पाठ कर श्रोताओं को जहां बांधे रखा वही ममता कुमारी, ओंकार पाण्डेय ने दहेज़ लो लुप्तों द्वारा लडकियों की प्रताड़ना पर अपनी रचना सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को रोने को मजबूर कर दिया

वही ब्रजेश कुमार सुमन ने भूर्ण हत्या पर बेटियों की बेदना का कविता पाठ किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ उप सभापति नगर परिषद शेखपुरा राजन कुमार, विधना नाच नचावे फिल्म के डायरेक्टर प्रभात वर्मा, पूर्व उपसभापति रघुनंदन प्रसाद वार्ड पार्षद मंजू देवी लहना मुखिया धर्मेंद्र कुमार, साहित्य संगम समिति के अध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी,अभय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मां लक्ष्मी पूजा समिति जमालपुर शेखपुरा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कि अध्यक्षता उपेंद्र प्रेमी ने किया। मंच का संचालन अमरजीत कुमार ने किया।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां लक्ष्मी की वंदना से नरेंद्र सिंह ने किया । मौके पर विधना नाच नचावे फिल्म के डायरेक्टर ने मगही भाषीयों से मगही को बढ़ावा देने की अपील की।

साथ ही साथ उन्होंने अपनी फिल्म बिधना नाच नचावे का प्रमोशन किया।

उन्होंने कहा मगही भाषा को आठवीं अनुसूची में सरकार शामिल करती है तो बिहार के यूवाओ को बेहतर अवसर मिलेगा । इस अवसर पर मणिलाल कुशवाहा, अरविंद, हरि ओम, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, सनी कुमार, श्लोक कुमार इत्यादि कवियों ने कविता पाठ किया।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर पूजा कमिटी के द्वारा उपस्थित कवियों को शॉल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From