• Friday, 17 October 2025
अनोखी पहल! पीएम आवास योजना से साजिया परवीन सहित 1681 गरीबों का हुआ गृहप्रवेश..

अनोखी पहल! पीएम आवास योजना से साजिया परवीन सहित 1681 गरीबों का हुआ गृहप्रवेश..

Vikas

शेखपुरा।

शेखपुरा जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दीपावली के शुभ अवसर पर 1681 लोगों के द्वारा गृह प्रवेश किया गया।
यह सरकार की आकांक्षाओं के अनुरूप एवं योगेंद्र सिंह जिला पदाधिकारी की लगातार प्रयास एवं निर्देशन से संभव हुआ।

इस संबंध में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर शेखपुरा प्रखंड में 523 बरबीघा प्रखंड में 275 अरियारी प्रखंड में 284 शेखोपुर सराय में 239 एवं घाट कुसुंबा प्रखंड में 111 व्यक्तियों के द्वारा गृह प्रवेश किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016 17 एवं वित्तीय वर्ष 17-18 में जिला का कुल 4227 आवास का निर्माण करने का लक्ष्य है। दिनांक 1 अगस्त 2018 तक पूर्ण आवासो की संख्या 1119 है और 6 नवंबर 18 को पूर्ण आवासो की संख्या 2800 है। जिसमें से 1681 व्यक्तियों ने गृह प्रवेश किया।


विभागीय निर्देश का लक्ष्य 1606 था लेकिन जिलाधिकारी के निर्देशन में 1681 व्यक्तियों ने अपना प्रधानमंत्री आवास कार्य पूर्ण किया ।

DSKSITI - Large

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में ₹50000 दिए गए जिससे मकान का बुनियादी ढांचा तैयार किया गया। द्वितीय एवं तृतीय किस्त में ₹40000 एवं 30000 दिए जिससे की छत का निर्माण और मकान का कार्य पूर्ण किया गया द्य तीनों को मिलाकर ₹120000 की राशि लाभुकों को प्रदान किया गया और मनरेगा के तहत 90 दिन का अतिरिक्त रोजगार सुलभ कराया गया जिसके लिए उन्हें ₹18000 की राशि प्रदान की गई।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like