• Friday, 22 November 2024
Youth News! 1 जनवरी 2019 को हो रहा है 18 बर्ष तो बन जाईये वोटर, बीएलओ से करें संपर्क

Youth News! 1 जनवरी 2019 को हो रहा है 18 बर्ष तो बन जाईये वोटर, बीएलओ से करें संपर्क

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

डीएम योगेंद्र सिंह शेखपुरा के द्वारा आज निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक प्रपत्र 4103 लोगों से लिया गया है जिसमें 1736 पुरुष हैं एवं 2357 महिलाएं ।

18 से 19 वर्ष के लोगों के द्वारा 737 पुरुष एवं 707 महिला से प्रपत्र 6 मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि प्रपत्र 7 नाम हटाने के लिए 2269 से लिया गया है इसमें पुरुषों की संख्या 1408 एवं महिलाओं की संख्या 861 है।


प्रपत्र 8 मतदाता सूची में संशोधन करने के लिए कुल 988 आवेदन लिए गए हैं ।
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

इसके लिए मतदाता जागरूकता रथ स्कूल और कालेजों में संपर्क हॉट और बाजारों में विशेष शिविर लगाया जा रहा है।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यो ग्य नागरिकों को नाम दर्ज करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं।

28 अक्टूबर 2018 को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधन करने के लिए आवेदन लिया जाएगा ।

मतदाता सूची में महिलाओं को नाम दर्ज करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है ।

DSKSITI - Large

इसके लिए सभी बीएलओ को विशेष निर्देश दिए गए हैं एक जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही है उनका भी मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जा रहा है।

योग्य नागरिक अपने निकट के बूथ पर जाएं और बीएलओ को प्रपत्र 6 भर कर दें और पावती रसीद लेना नहीं भूले।
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 25 अक्टूबर 2018 को जीविका के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई गई है।

जिसमें सभी सीडीपीओ सुपरवाइजर के साथ साथ महिला प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From