![शेखपुरा: बदमाश ने नई सीएनजी कार में लगाई आग, जलकर हुई खाक](https://sheikhpuranews.com/public/default-image/default-730x400.png )
शेखपुरा: बदमाश ने नई सीएनजी कार में लगाई आग, जलकर हुई खाक
![stmarysbarbigha.edu.in/](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120195245-snews-14.webp)
शेखपुरा: बदमाश ने नई सीएनजी कार में लगाई आग, जलकर हुई खाक
शेखपुरा:
नगर क्षेत्र के जमालपुर में शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक नई सीएनजी कार में आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह कार शेखर कुमार नामक युवक ने शुक्रवार को ही खरीदी थी। वहीं इससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था, जो टल गया।
आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। शेखर कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को नई कार खरीदकर लाए थे और दो दिनों से यह कार घर से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़ी थी।
![DSKSITI - Large](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120195520-snews-47.webp)
रविवार देर रात किसी ने उसमें आग लगा दी। करीब डेढ़ बजे रात में जब कार धू-धूकर जलने लगी, तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। यह कार सीएनजी से चलने वाली थी, जिससे आग और भी खतरनाक हो सकती थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
वीडीओ नीचे है
![new](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120201547-snews-16.webp)
![SRL](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120195245-snews-14.webp)
![adarsh school](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120195552-snews-25.webp)
![st marry school](https://sheikhpuranews.com/public/images/20240512074004-snews-10.webp)
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!