• Sunday, 31 August 2025
शेखपुरा: बदमाश ने  नई सीएनजी कार में लगाई आग, जलकर हुई खाक

शेखपुरा: बदमाश ने नई सीएनजी कार में लगाई आग, जलकर हुई खाक

stmarysbarbigha.edu.in/
शेखपुरा: बदमाश ने  नई सीएनजी कार में लगाई आग, जलकर हुई खाक 
 
शेखपुरा:
 
नगर क्षेत्र के जमालपुर में शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक नई सीएनजी कार में आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह कार शेखर कुमार नामक युवक ने शुक्रवार को ही खरीदी थी। वहीं इससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था, जो टल गया।
 
 
आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। शेखर कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को नई कार खरीदकर लाए थे और दो दिनों से यह कार घर से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़ी थी। 
 
DSKSITI - Large

रविवार देर रात किसी ने उसमें आग लगा दी। करीब डेढ़ बजे रात में जब कार धू-धूकर जलने लगी, तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। यह कार सीएनजी से चलने वाली थी, जिससे आग और भी खतरनाक हो सकती थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
 
वीडीओ नीचे है
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From