• Sunday, 31 August 2025
IAS बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा जिला टॉपर निशांत, पढ़िए पूरी कहानी

IAS बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा जिला टॉपर निशांत, पढ़िए पूरी कहानी

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता। एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है 10वी में 467 अंक लाने वाला शेखपुरा जिला का टॉपर निशांत। निशांत के इस सफलता में उसके पिता नवीन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान है । एक टि्वटर पिता के पुत्र ने बड़ी सफलता हासिल की है।

निशांत के पिता गांव में ट्यूशन पढ़ा कर उसकी परवरिश की और उसे अपनी देखरेख में पढ़ाया। परिणाम सकारात्मक रहा। निशांत जिला टॉपर बन गया। निशांत की पढ़ाई उच्च विद्यालय हथियावां में ही हुआ। वहां से पिता की देखरेख में पढ़ाई करता रहा। परिणाम जिले का नाम रोशन करते हुए वह डिस्ट्रिक्ट टॉपर हो गया। निशांत आगे आईआईटी की तैयारी करने के साथ-साथ आईएएस बनने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। निशांत ने बताया कि आईएएस बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प उसके मन में है। और इसे पूरा करने के लिए वह लगातार परिश्रम करेगा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From