
जमुई की टीम ने शेखपुरा को हराकर जय मां लक्ष्मी नारायण क्रिकेट कप पर कब्जा जमाया

पुलवामा के शहीदों को भी दी श्रधांजलि
शेखपुरा /चेवाड़ा।
जिले के चेवाड़ा प्रखंड के लोहान गांव स्थित प्लस टू हाई स्कूल के मैदान पर खेले गए 20 वाँ जय मां लक्ष्मी नारायण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जमुई जिले की सेवे गांव की टीम ने शेखपुरा जिले के नवींनगर ककडार की टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। खेल शुरू होने के पहले सभी अतिथियों , खिलाड़ियों व दर्शकों ने सामूहिक रूप में दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाद में अतिथियों ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया।फाइनल मुकाबला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेखपुरा जिले के नबीनगर ककरार टीम ने 19 ओवर और 3 गेंद पर 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस टीम में दीपक कुमार ने 52, मुन्ना कुमार ने 41 तथा आलोक कुमार ने 25 रन का योगदान दिया।
जबकि जमुई के सेबे गांव की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मो ताबीश और सद्दाम ने तीन-तीन विकेट झटके।जवाब में खेलने के लिए उतरी जमुई के सेबे गांव की टीम ने 16 ओवर और 2 गेंद पर 5 विकेट खोकर 185 रन बनाते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाजी करते हुए सद्दाम ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि फैजान ने 39 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सद्दाब को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार तबीस को दिया गया जिसमें पूरे सीरीज में 81 रन का योगदान दिया और 9 विकेट झटके। अतिथि के रुप में पूर्व मुखिया एवम पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार, पैक्स अध्यक्ष नवीन प्रसाद सिंह, मुखिया संजीव कुमार सिंह ,सरपंच मुकेश कुमार, जदयू के जिला महासचिव मनोज कुमार सिंह, रामाकांत सिंह , देवनंदन सिंह, अर्जुन सिंह, अजीत कुमार छोटू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद हुए।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!