 
                        
        कोख में मरती बेटी को देख सब रोने लगे, आप भी रो देगें
 
            
                कोख में मरती बेटी को देख सब रोने लगे, आप भी रो देगें
बरबीघा, शेखपुरा:
बच्चियों ने जब कोख में बेटी के मार देने की अपनी प्रस्तुति लघु नाटिका के रूप में मंच से दी तो दर्शक दीर्घा में बैठा एक एक आदमी रो दिया। हर किसी की आंखें नम हो गई। माहौल मार्मिक हो गया। यह मौका था बरबीघा के दो दिवसीय मथुरासिनी महोत्सव का। माहुरी पंचायत भवन में इसका आयोजन किया गया था।
इसमें बच्चियों ने लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। लघु नाटिका में बच्चियों ने कोख में पलने वाली बच्ची के दर्द को रेखांकित किया और इतनी सुंदर प्रस्तुति दी कि हर किसी की आंखें नम हो गई। एक डॉक्टर के कॉल से इस लघु नाटिका की शुरुआत हुई और फिर बच्चे की मां के साथ संवाद और गर्भपात के दौरान बच्ची की हत्या ने सभी को रुला दिया।
                                                        
                                
                                     लघु नाटिका की इस प्रस्तुति ने जहां सभी को संवेदना जगा दिया वहीं बरबीघा में यह आम बात है जब बच्चियों की गर्भपात कर हत्या की जाती है।
                                
                                
                                                लघु नाटिका की इस प्रस्तुति ने जहां सभी को संवेदना जगा दिया वहीं बरबीघा में यह आम बात है जब बच्चियों की गर्भपात कर हत्या की जाती है।
 लघु नाटिका की इस प्रस्तुति ने जहां सभी को संवेदना जगा दिया वहीं बरबीघा में यह आम बात है जब बच्चियों की गर्भपात कर हत्या की जाती है।
                                
                                
                                                लघु नाटिका की इस प्रस्तुति ने जहां सभी को संवेदना जगा दिया वहीं बरबीघा में यह आम बात है जब बच्चियों की गर्भपात कर हत्या की जाती है।बरबीघा में कई अल्ट्रासाउंड केंद्र अवैध रूप से केवल गर्भ जांच के लिए संचालित है और वहां से गर्भ जांच में बेटी होने पर अवैध रूप से क्लीनिक संचालित हो रहे हैं जहां इनकी हत्या हो जाती है। इस पर आज भी कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। कई बार औपचारिकता की गई। परंतु कई अवैध नर्सिंग होम में गर्भपात किए जाते हैं और कुछ वैध चिकित्सक भी कन्या भ्रूण हत्या जैसे घृणित काम करने से बाज नहीं आ रहे । पैसे के लोभ में अच्छे-अच्छे चिकित्सक और महिला चिकित्सक इस कुकर्म को कर रहे हैं। यह बात अलग है कि लघु नाटिका में बच्चियों की हत्या की प्रस्तुति देखकर उनकी भी आंखें नम हो गई होगी परंतु पैसे के आगे वे बच्चियों की हत्या से बाज नहीं आते।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            