• Wednesday, 05 February 2025
परिवार की उपेक्षा और व्यवस्था की विफलता का दंश झेलते सलीमुद्दीन

परिवार की उपेक्षा और व्यवस्था की विफलता का दंश झेलते सलीमुद्दीन

stmarysbarbigha.edu.in/

परिवार की उपेक्षा और व्यवस्था की विफलता का दंश झेलते सलीमुद्दीन

 

शेखपुरा (अहियापुर मुसहरी): बदलते मानवीय संवेदनाओं और अपनों के मुंह मोड़ लेने से जीवन कितना कठिन हो सकता है, इसकी मिसाल शेखपुरा नगर परिषद के अहियापुर मुसहरी में देखने को मिलती है। यहां मस्जिद के ठीक पीछे स्थित जीर्ण-शीर्ण उर्दू पुस्तकालय भवन में पिछले छह वर्षों से एक वृद्ध, सलीमुद्दीन, अकेले जीवन की जंग लड़ रहे हैं।

 

जीर्णोद्धार के लिए तोड़े गए इस भवन के एक छोटे से कमरे में सलीमुद्दीन लकड़ी के चूल्हे पर चूड़ा पका रहे थे, जब उनसे बातचीत की गई। धुएं से भरे कमरे में उन्होंने पहले तो तिरस्कार भरी नजरों से देखा और अनमने ढंग से अपना नाम बताया। धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो उनके जीवन का दर्द भी सामने आने लगा।

 

सलीमुद्दीन ने बताया कि वह दो बेटों और चार बेटियों के पिता हैं, लेकिन कोई भी उनकी देखभाल नहीं करता। मजबूरी में उन्हें इस खंडहरनुमा भवन में शरण लेनी पड़ी। कभी सिलाई का काम कर गुजारा करने वाले सलीमुद्दीन ने 2017 में यह काम भी छोड़ दिया और अब किसी तरह जीवन बिता रहे हैं।

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके बच्चे कभी खाने-पीने का सामान देते हैं, तो वे तल्ख लहजे में बोले, "एक कप चाय तक नहीं दी, खाना क्या देंगे?" उनके शब्दों में उपेक्षा और बेबसी साफ झलक रही थी।

 

सरकारी सुविधाओं से वंचित

 

सरकारी योजनाओं के बारे में पूछने पर उनकी बूढ़ी आंखों में कातरता उभर आई। उन्होंने बताया कि उन्हें राशन कार्ड के तहत नियमित अनाज नहीं मिलता। हालांकि, वार्ड पार्षद शाहबाज खान के प्रयासों से एक डीलर से पांच किलो अनाज मिल रहा है, लेकिन वह एक महीने के लिए पर्याप्त नहीं है। पार्षद ने आश्वासन दिया है कि अगले महीने से दस किलो अनाज मिलेगा।

DSKSITI - Large

 

वृद्धावस्था पेंशन के सवाल पर सलीमुद्दीन भावुक हो उठे। उन्होंने बताया कि उनकी वास्तविक उम्र 65 साल है, लेकिन आधार कार्ड में उम्र 50 साल दर्ज है, जिसकी वजह से वे पेंशन से वंचित हैं। कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद उन्होंने हार मान ली।

 

प्रशासन की प्रतिक्रिया

 

वार्ड पार्षद शाहबाज खान ने बताया कि सलीमुद्दीन का अपने परिवार से अनबन है, जिसके कारण वे सरकारी भवन में रहने को मजबूर हैं। पार्षद ने यह भी कहा कि आधार कार्ड में उम्र सुधार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब उनके पेंशन के लिए आवेदन दिया जाएगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like