• Monday, 25 November 2024
राहत :  कोविड-19 ने दिए घटने के संकेत, 10 प्रतिशत मिले संक्रमित

राहत :  कोविड-19 ने दिए घटने के संकेत, 10 प्रतिशत मिले संक्रमित

DSKSITI - Small
शेखपुरा -बरबीघा 
शेखपुरा जिले में कोविड-19 विषाणु के संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद जांच में अब कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट भी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के लोग इसे थोड़ी राहत की खबर मान रहे हैं। शेखपुरा जिले में गुरुवार को हुए कोविड-19 जांच में 500 सैंपल जांच एंटीजन से किए गए जिसमें 55 लोग  संक्रमित मिले। यह आंकड़ा 11% संक्रमण का है जबकि कुछ दिन पहले तक 25% से लेकर 30% तक लोग संक्रमित पाए जा रहे थे।
गुरुवार को हुए जांच में घाटकुसुंभा प्रखंड में 29 लोगों की जांच कराई गई जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिले । यहां सबसे कम पॉजिटिव लोगों की संख्या है। इसी तरह सबसे राहत की खबर बरबीघा से ही देखने को मिली। जहां पहले बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए जाते थे वही गुरुवार को हुए जांच में कम लोग संक्रमित मिले। एंटीजन से यहां 173 लोगों की जांच की गई जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए ।
100 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर rt-pcr जांच के लिए पटना भेजा गया है। जानकारी देते हुए बरबीघा अस्पताल का प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए जाते थे।

बरबीघा के आंकड़े के अगर बात करें तो

  • 22 अप्रैल को 227 लोगों की जांच हुई जिसमें 47 लोग पॉजिटिव मिले।
  • 23 अप्रैल को 186 लोगों की एंटीजन जांच हुई जिसमें 36 लोग पॉजिटिव मिले।
  • 24 अप्रैल को 202 लोगों की जांच हुई जिसमें 29 लोग पॉजिटिव मिले।
  • 25 अप्रैल को 101 लोगों की जांच हुई जिसमें 30 पॉजिटिव लोग मिले।
  • DSKSITI - Large

  • 28 अप्रैल को 142 की जांच में 30 पॉजिटिव  मिले।
  • 29 अप्रैल को 195 जांच में 29 पॉजिटिव मिले।
वहीं गुरुवार को शेखपुरा प्रखंड में 80 लोगों की जांच हुई जिसमें पांच पॉजिटिव मिले। शेखुपुर में सर्वाधिक 98 लोगों की जांच में 23 लोग पॉजिटिव पाए गए।अरीअरी में 62 की जांच में 9 पॉजिटिव मिले। चेवाड़ा में 56 लोगों की जांच में 13 लोग पॉजिटिव पाए गए। हालांकि पॉजिटिव लोगों का यह आंकड़ा rt-pcr जांच में बढ़ जाता है। पटना से जांच रिपोर्ट दो-तीन दिनों के बाद एक साथ आने पर बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं। उधर इसको लेकर डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित होने वालों की संख्या में थोड़ी थोड़ी गिरावट आ रही है। जो राहत की खबर है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From