
प्रधानमंत्री आवास योजना में कैसे हो रहा है घोटाला, किसने किया उसे उजागर, जानिए

आवास सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली, वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा
शेखपुरा
आवास सहायक की नियुक्ति गरीबों के आवास में सहायता के लिए की गई थी और उसकी देखरेख की सारी जिम्मेदारी आवास सहायक को दिया गया परंतु अब आवास सहायक की प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली करने में जुटे हुए हैं। पंचायत में प्रतिनिधियों औरअधिकारियों की खामोश सहमति से यह सब कुछ होता है परंतु यहां एक आवास सहायक के गोलमाल और वसूली का मामला उजागर हो गया है।
इसको लेकर वार्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक आवेदन जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त को दिया है। मंगलवार को सभी लोग समाहरणालय पहुंचकर अधिकारियों को आवेदन दिया। यह मामला घाट कुसुंभा प्रखंड के भदोसी पंचायत का है।

हस्ताक्षर करने वाले में पंचायत समिति का भी नाम शामिल है। वहीं वार्ड सदस्य रविंद्र केवट, सतीश राम, गिरिजा देवी, फूलों देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, टुन्नी देवी, रिंकू देवी इत्यादि ने हस्ताक्षर किए हैं ।
हस्ताक्षरती आवेदन अधिकारियों को दिया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि पंचायत के आवास सहायक संजय कुणाल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए ₹1500 लेते हैं और आवास सहायक के द्वारा आवास योजना पास होने पर 15000 से ₹20000 तक वसूली की जाती है। उधर इस पूरे मामले में आवास सहायक ने राजनीति से प्रेरित होकर आरोप लगाने की बात कही है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!