• Sunday, 31 August 2025
क्यों लगाया गया है यहां ORS और जिंक कार्नर..

क्यों लगाया गया है यहां ORS और जिंक कार्नर..

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

बरबीघा प्रखंड के सभी 20 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत ओ0आर0एस0 एवं जिंक कार्नर लगाया गया जिसके उद्देश्य पर जानकारी देते हुए पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार ने बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों पर कार्नर लगाकर ओ0आर0एस0 के फायदे और महत्व को बताना है स्वास्थ्य केन्द्रों पर आए हुए मरीजो को बैठाकर ओ0आर0 एस0 बनाने की विधि को बताना है साथ ही स्वच्छता और शौचालय के उपयोग पर लोगों को जागरूक करना है।

इस अभियान में 5 जुलाई तक घर घर जाकर आशा के द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों को ओ0आर0एस0 का पैकेट बांटी जा रही है और उनके अभिभावकों को डायरिया से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर ए0एन0एम0 एवं सेविका द्वारा हैंड वाश एवं ओ0आर0एस0 के घोल बनाकर जानकारी भी दी जा रही है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From