• Sunday, 24 November 2024
कोविड वैक्सीनेशन की जिम्मेवारी जनप्रतिनिधियों के कंधे पर

कोविड वैक्सीनेशन की जिम्मेवारी जनप्रतिनिधियों के कंधे पर

DSKSITI - Small

कोविड वैक्सीनेशन की जिम्मेवारी जनप्रतिनिधियों के कंधे पर

शेखोपुरसराय
मंगलवार को जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार हाॅल में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई । संचालन शेखोपुरसराय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बिपिन कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, वार्ड, सामाजिक कार्यकर्ता सहित शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका समेत अन्य विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान को और तेज गति देने पर बल दिया गया। साथ ही सामुदायिक स्तर पर अभियान चलाकर एक-एक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने की भी बात कही गई। ताकि एक भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित नहीं रहे और शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम समन्यवक सेराज हसन समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी के अलावा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कुछ दिन है मौका, कॉल करें:- 9430804472

DSKSITI - Large

पिरामल के जिला समन्वयक सेराज हसन ने बताया, बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड स्तर पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वैक्सीन से वंचित लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जो लोग पहली डोज ले चुके हैं, उन्हें दूसरा डोज दी जाएगी। साथ ही अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From