• Thursday, 10 July 2025
पुलिस  गाड़ी पर चढ़कर रील बनाने वाला अब पुलिस के कब्जे में

पुलिस गाड़ी पर चढ़कर रील बनाने वाला अब पुलिस के कब्जे में

stmarysbarbigha.edu.in/

पुलिस  गाड़ी पर चढ़कर रील बनाने वाला अब पुलिस के कब्जे में

बरबीघा, शेखपुरा

पुलिस की 112 हाईवे पेट्रोलियम गाड़ी पर चढ़कर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ । एक 15 /16 वर्ष के किशोर ने पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर रील बनाया और गाना लगाकर उसे इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया पर डाल दिया।

 

 वहां से धीरे-धीरे रील वायरल हुआ और फिर कुछ ही देर के बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। अब रील बनाने वाले किशोर को आफत आ गई ।

 

दरअसल यह मामला शेखपुरा जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड के बाऊघाट थाना से जुड़ा हुआ है।

 

 इस संबंध में थाना प्रभारी सोनम कुमारी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय परिसर में पुलिस थाना भी है और वहां कई सरकारी पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस का वहान भी लगा हुआ रहता है।

 

 इस वहान पर चढ़कर किशोर ने रील बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उसे इंस्टा पर लगा दिया। उन्होंने बताया कि जिस समय वीडियो बनाया गया है उस समय किसी की नजर नहीं पड़ी।

 

 चुपके से किशोर ने रील बनाया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी पर बरबीघा थाना लिखा हुआ है परंतु यह गाड़ी बाउघाट थाना को दिया गया है।

 

DSKSITI - Large

 उन्होंने बताया कि इस थाना में गाड़ी नहीं थी तो बरबीघा थाना का गाड़ी दिया गया था। स्टीकर बदलना था जो अभी तक नहीं बदल गया था।

 

 

इंस्टाग्राम पर रील के वायरल होने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने किशोर की पहचान की। किशोर 11वीं क्लास का छात्र है और इसकी उम्र 15 से 16 वर्ष है।

 

 पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है। किशोर ने बताया कि जिस समय वीडियो उसने बनाया उस समय ब्लॉक परिसर में कोई उपस्थित नहीं था।

 

 अभी पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है। उधर, शेखपुरा के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद किशोर की पहचान हो गई है। वह थाना क्षेत्र के कोयला गांव का निवासी है। इंटर का विद्यार्थी है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like