
एबीवीपी द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रही कृति केसरी

एबीवीपी द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रही कृति केसरी
शेखपुरा:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) शेखपुरा इकाई द्वारा रामाधीन महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक चंदन राज एवं सह संयोजक निशांत राज ने किया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ. नवलता, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. ऋतुराज दुबे एवं डॉ. सुष्मिता सोनी ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
शेखपुरा नगर मंत्री बबन राय एवं घाटकुसुम्भा नगर मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता एबीवीपी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रोफेसर यशवंत राव केलकर भाषण प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की गई। इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि एवं मेडल प्रदान किए गए। प्रथम स्थान कृति केसरी को 2100, द्वितीय स्थान गौरव गुप्ता को 1500 एवं तृतीय स्थान प्रिंस राज को 1100 प्रदान किए गए। अन्य प्रतिभागियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।

विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 09 जुलाई 1948 को हुई थी और तब से यह दिन राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 11 जुलाई को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं आगामी दिनों में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 जुलाई से सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की जाएगी। कार्यक्रम में टीएमबीयू के पूर्व महासचिव रोहित कुमार, पूर्व जिला संयोजक सृष्टि सृजन, आशीष कुमार, आनंद कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!