• Sunday, 24 November 2024
मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी में जुटी जदयू

मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी में जुटी जदयू

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा नगर परिषद के टाउन हॉल में मुख्यमंत्री के सात सितंबर को होने वाले वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी में जदयू जुट गई है। इस अवसर पर नगर के टाउन हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि भी दी गई।

DSKSITI - Large

समारोह में विभिन्न नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के विकास में किए गए उनके योगदान की चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि नारी सशक्तिकरण हो अथवा दलित, पिछड़ों को ताकत देने की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा आगे बढ़कर काम किया है और विकास की राह पर बिहार को लेकर गए हैं। अपराध के उस जंगलराज से बिहार को निकालने में नीतीश कुमार का योगदान रहा है। आज बिहार में अमन-चैन है और यहां व्यापारी डॉक्टर से लेकर आम आदमी भयमुक्त होकर जी रहा है। सड़कें, बिजली, पानी सभी सुविधाएं आम घरों तक पहुंचा दी गई है। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता विधायक रणधीर कुमार सोनी ने की। जबकि समारोह में जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सहित राजेंद्र यादव, साकेत कुमार, डॉ अर्जुन प्रसाद, शिवली यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From