• Tuesday, 22 April 2025
IAS सावन कुमार ने बिहार टॉपर को बताया IAS बनने का राज

IAS सावन कुमार ने बिहार टॉपर को बताया IAS बनने का राज

stmarysbarbigha.edu.in/

IAS सावन कुमार ने बिहार टॉपर को बताया IAS बनने का राज

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा के जिलाधिकारी IAS सावन कुमार के द्वारा बिहार के टॉपर विद्यार्थियों को अपने कक्ष में सम्मानित किया । इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को आईएएस बनने का राज भी बताया। बताया कि किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि जीवन के सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता मिल सके।

 

 

प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को 10:00 बजे रात्रि तक पढ़ाई खत्म करके सो जाना चाहिए। सुबह 4:00 बजे उठकर पढ़ाई करनी चाहिए। जिससे विद्यार्थियों के मन में सारी बात याद हो जाती है हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में रात भर जग कर पढ़ने का चलन हो गया है। जो विद्यार्थियों के लिए नुकसानदेह है।

                 

 

बिहार टॉपर को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कल दिनांक 31.03.2023 को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इस्लामियाँ उच्च विद्यालय शेखपुरा के छात्र मोहम्मद रूमान अशरफ को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।

DSKSITI - Large

 

 इसके साथ ही राज्य 08 वाॅ स्थान प्राप्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के छात्र रोशन कुमार एवं 10 वाॅ स्थान प्राप्त इस्लामियाँ उच्च विद्यालय के छात्र प्रवीण कुमार को भी जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

 

 जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव का क्षण है। आज जिले के 03 छात्रों ने राज्य में उच्च स्थान प्राप्त किया है। इससे जिल के छात्र/छात्राओं के बीच अच्छा संदेश जायेगा और लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महौल बनेगा। 

 

उन्होंने सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उनके अभिभावकों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, संबंधित विद्यालय के शिक्षकगण एवं अभिभावकगण आदि उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From