• Sunday, 24 November 2024
होम सेंटर करने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, परीक्षा का बहिष्कार

होम सेंटर करने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, परीक्षा का बहिष्कार

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय

शेखोपुरसराय में सरकारी आईटीआई में एक निजी आईटीआई का सेंटर दिए जाने पर विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। शेखोपुरसराय आईटीआई में शेखपुरा के मगध आईटीआई का सेंटर दिया गया है जबकि नियमानुसार होम सेंटर प्रायोगिक परीक्षा का दिया जाना था । परंतु इस आईटीआई का होम सेंटर नहीं दिया गया है। शेखोपुरसराय से मुख्यालय से हटकर आईटीआई कॉलेज होने से परीक्षार्थियों को आने जाने में परेशानी की वजह से यह हंगामा किया गया है और परीक्षा का बहिष्कार किया गया है।

DSKSITI - Large

परीक्षार्थियों ने बताया कि आईटीआई का सेंटर जानबूझकर सरकारी आईटीआई में दे दिया गया है जिससे काफी परेशानी हो रही है। छात्र सनी कुमार, रमेश कुमार इत्यादि ने बताया कि मगध आईटीआई का सेंटर यहां होने से कई विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंच सके । शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय से आईटीआई कॉलेज जाने का कोई साधन नहीं है। शाम में पैदल जाने के बाद भी लोगों को डर लगता है और मोबाइल छीन लिए जाने की बात भी सामने आ रही है। इसी को लेकर सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। उधर इस संबंध में शेखोपुरसराय सरकारी आईटीआई के अधीक्षक से संपर्क नहीं हो सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि हंगामे के बाद छात्रों को समझाया बुझाया गया है परंतु कोई तोड़ नहीं की गई है। कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से परीक्षा का संचालन नहीं हो सका।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From