
जिला टॉपर छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित

जिला टॉपर छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित
शेखपुरा, 02 अप्रैल 2025:
जिला पदाधिकारी, शेखपुरा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को तय कर दृढ़ निश्चय के साथ अध्ययन करें और जिले तथा राज्य का नाम रोशन करें। साथ ही, उन्होंने छात्रों को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया।
इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स
इंटरमीडिएट कला संकाय में रामाधीन महाविद्यालय के बिट्टू कुमार और उत्क्रमित हाई सेकेंडरी विद्यालय केवटीडीह की रानी कुमारी ने 89.20% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया।
द्वितीय स्थान: एस.के.आर. कॉलेज बरबीघा की अदिति कुमारी (88.60%)
तृतीय स्थान: सी. सें. हाई स्कूल बरबीघा की तनुजा कुमारी (88.40%)
कॉमर्स संकाय में एम.एम.जी. हाई स्कूल शेखपुरा की मिस्टी रानी ने 91.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान: सी.एन.बी. कॉलेज हथियावां की पल्लवी सिंह (87.4%)
तृतीय स्थान: सी. सें. हाई स्कूल बरबीघा की शबिहा खातून (86.00%)
विज्ञान संकाय में एम.जी.ए. हाई स्कूल बभनबीघा की यानवी ने 93.60% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान: एच.एस. नीमी के समीर कुमार, यू.एच.एस. चोरदरगाह के सत्यम कुमार एवं धीरज कुमार, इस्लामिया हाई सें. स्कूल शेखपुरा के मोहित कुमार (91% - संयुक्त रूप से)
तृतीय स्थान: एच.एस. ससबहना की प्रतिमा कुमारी (90.8%)
मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स
मैट्रिक परीक्षा में हाई स्कूल बरबीघा के संकेत कुमार ने 97.2% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही राज्यभर में चौथा स्थान हासिल किया।
द्वितीय स्थान: सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल ओठवां की निशा कुमारी और आर.एन. झा हायर सें. स्कूल बरबीघा के धरनीधर (97% - संयुक्त रूप से)
तृतीय स्थान: हाई स्कूल बरबीघा के आयुष रंजन और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चकंद्रा के प्रवीण कुमार (96.6% - संयुक्त रूप से)
कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!