• Sunday, 24 November 2024
Good News : चार दिनों तक चली है जांच एक भी कोविड-19 पॉजिटिव

Good News : चार दिनों तक चली है जांच एक भी कोविड-19 पॉजिटिव

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में कोविड-19 के जांच के काम में जहां स्वस्थ विभाग सक्रिय है वहीं पिछले 4 दिनों से कोविड-19 की जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं मिलने से राहत की सांस ली जा रही है। कोविड-19 का जांच सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र पर किए जा रहे हैं परंतु 4 दिनों तक चले जांच में 3000 से अधिक सिंपल की जांच की गई और एक भी पॉजिटिव नहीं मिले हैं। कोई कोविड-19 से पॉजिटिव नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत महसूस करते हुए कोविड-19 की जांच में शिथिलता नहीं करने की बात कही है।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ के पी सिंह ने बताया कि शेखपुरा जिले में यह शुभ समाचार है। जिले में 4 दिन से जांच में कोई पॉजिटिव नहीं मिलने से राहत की सांस ली गई है। फिर भी लोगों को मास्क लगाकर रहना चाहिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए। कृष्ण मुरारी ने कहा कि कोविड-19 की जांच में विभाग की तरफ से कोई शिथिलता नहीं बरती गई है और उनके नियम के पालन पर भी सख्ती बरती जा रही है।

DSKSITI - Large

Corona updates

Total Positive :- 2897
Recover :- 2881
Active Case :- 14 ,
Home :- 13 ,
Sample Collection :- 129431,

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From