• Sunday, 24 November 2024
बिहार विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज से भाजपा नेता की मौत, सांसद सहित कई जख्मी

बिहार विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज से भाजपा नेता की मौत, सांसद सहित कई जख्मी

DSKSITI - Small

बिहार विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज से भाजपा नेता की मौत, सांसद सहित कई जख्मी 

 
 पटना
 
बिहार में बढ़ते अपराध, शिक्षक बहाली नियमावली गड़बड़ी की शिकायत सहित अन्य मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गुरुवार को बिहार विधानसभा के घेराव का आंदोलन किया गया । बीजेपी नेताओं के अनुसार आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज से जहानाबाद के एक भाजपा नेता की मौत हो गई। मृतक भाजपा नेता की पहचान जिला महामंत्री के रूप में की गई।
 
पार्टी के सांसद सुशील मोदी, नेता राधा मोहन सिंह इत्यादि ने इसकी पुष्टि की है । सुशील मोदी ने ट्वीट से यह जानकारी दी। वहीं पटना पुलिस ने बयान जा कर रहा है छज्जुबाग के पास गए आदमी बेहोश मिला है। उपको पीएमसीएस में भर्ती कराया गया। उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। 
बताया जाता है कि विधान सभा की ओर बढ़ रहे नेताओं पर  डाकबंगला चौराहे पर  लाठीचार्ज किया गया। आंसू गैस के गोले दागे गए।   भाजपा नेता और कार्यकर्ता इधर-उधर भागते दिखाई दिए। महाराजगंज से पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी पुलिसकर्मियों ने लाठी चलाया गया। उनके द्वारा यह कहा जाता रहा कि वह सांसद है।  लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह घायल हुए। 
DSKSITI - Large

पुलिस के द्वारा उनके सिर पर लाठी बरसाई गई थी जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। वहां भाजपा नेता की मौत हो गई।
 
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From