• Sunday, 24 November 2024
राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के तहत लोगों को राहत की व्यवस्था

राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के तहत लोगों को राहत की व्यवस्था

DSKSITI - Small

राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के तहत लोगों को राहत की व्यवस्था 

 

शेखपुरा 

 

शनिवार को शेखपुरा के व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज राजकुमार, जिलाधिकारी सावन कुमार सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया ।

 

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में बैंकों के ऋण धारकों की उपस्थिति हुई । साथ ही साथ अन्य विभागों की समस्याओं के निदान की भी व्यवस्था की गई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के द्वारा ऋण धारकों से समझौते के तहत ऋण की राशि की वापसी की गई ।

 

DSKSITI - Large

इसमें मूलधन से भी कम राशि देकर बैंकों के ऋण को खत्म कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों से ऋण लेकर हम अपने विभिन्न कामों में उपयोग भले करते हो परंतु उसकी वापसी को सुनिश्चित करना जरूरी है। बैंकों में एनपीए हो जाने की वजह से बैंकों को काफी नुकसान होता है। आम आदमी को समझौते के तहत ऋण से छुटकारे की व्यवस्था की गई है जिसमें बहुत कम पैसे देकर इन से छुटकारा पाया जा सकता है। इसी के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का भी आयोजन किया गया है। जहां ऋण समझौता किया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From