• Sunday, 24 November 2024
वकील साहब कोर्ट में नहीं कर रहे काम..लोग है परेशान।

वकील साहब कोर्ट में नहीं कर रहे काम..लोग है परेशान।

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

अधिवक्ताओं के आन्दोलन के कारण जिला न्यायालय में वीरानी देखी जा रही। साथ ही साथ कई गंभीर मामलों में उम्मीद लेकर कोर्ट पहुंचे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

बार कांउसिल ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर जिले के अधिवक्ता देश व्यापी आन्दोलन में है।

आन्दोलन के दूसरे दिन जिले के बड़ी संख्या में अधिवक्ता ने पटना जाकर राज भवन मार्च में शामिल हुए हैं।

मंगलवार को हालाकि न्यायालय खुलते ही सभी न्यायिक अधिकारी समय से न्यायलय में उपस्थित हो गए थे पर अधिवक्ता और मुंशी के द्वारा मुकदमे में पैरवी नहीं करने और मामलो के बहस में भाग नहीं लेने पर सभी कोर्ट रूम में वीरानी छाई रही।

अधिवक्ता वकालत व्यवसाय को प्रतिष्ठा और सम्मानजनक बनाने के लिए सरकार के अधिवक्ता कल्याण के लिए बजट में प्रावधान करने की मांग कर रहे हैं।

हाल में वित्त मन्त्री द्वारा पेश बजट के पूर्व भी बार कांउसिल ऑफ इंडिया ने अपनी मंगो को लेकर ज्ञापन दिया था।

DSKSITI - Large

जिला विध्ग्य संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता के न्यायालय कार्य से अलग रहने की जानकरी जिला जज सहजानंद शर्मा सहित सभी न्यायलय को दे दी गयी थी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From