
शेखपुरा के 75,330 लाभुकों को मिली 1100 की बढ़ी हुई पेंशन राशि

शेखपुरा के 75,330 लाभुकों को मिली 1100 की बढ़ी हुई पेंशन राशि
शेखपुरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से बढ़ी हुई पेंशन राशि देने की राज्यव्यापी योजना का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन पूरे बिहार में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया।
शेखपुरा जिले में इसका आयोजन टाउन हॉल में किया गया, जहां जिले के प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की धरती पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से वृद्धजनों के हित में प्रतिबद्ध है। अब पेंशनधारियों को ₹400 की जगह ₹1100 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी, जिससे वे अधिक सम्मानपूर्वक जीवन जी सकेंगे।
पूरे राज्य में 1.11 करोड़ से अधिक पेंशनधारियों को ₹1227.27 करोड़ की राशि स्थानांतरित की गई।
शेखपुरा जिले में कुल 75,330 लाभार्थियों के खातों में यह राशि भेजी गई। इस दौरान कई लाभुकों से फीडबैक भी प्राप्त किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। खासकर महादलित टोलों में विशेष अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभ दिलाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले की रैंकिंग राज्य स्तर पर अच्छी है और पेंशन योजना से लोगों के जीवनस्तर में सुधार हो रहा है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, जीविका समूह के सदस्य एवं पेंशनधारी लाभुक उपस्थित थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!