
शिक्षकों के 2 लाख 237 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ

शिक्षकों के 2 लाख 237 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ
पटना
बिहार सरकार के द्वारा हाल ही में शिक्षक नियुक्ति की नियमावली में परिवर्तन किया गया। नियमावली में हुए इस परिवर्तन को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। और नियमावली के विरोध में शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। शिक्षक नियमावली में कई खामियां गिना रहे हैं तो वहीं कई लोग इस नए तरीके से शिक्षक बहाली की प्रशंसा भी कर रहे हैं।
नए तरीके से शिक्षक की बहाली बीपीएससी के माध्यम से होना तय हुआ है। अब 3 दशक के बाद इस तरह की बहाली को लेकर बिहार सरकार सक्रिय हो गई है। पहली बार वर्तमान सरकार में इस तरह से हो रही बहाली को लेकर 2 लाख 257 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभिक तौर पर शुरू की गई है।
इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 20 अप्रैल तक प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के सब्जेक्ट के अनुसार कोटी के अनुसर रिक्ति मांगी है ।
रिक्तियां मांगने के बाद एक तरह से माना जा रहा है कि शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो रही है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को रफ्तार देने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के अधिसूचित करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भी प्रस्ताव भेजा गया है।

अब सामान्य प्रशासन बीपीएससी के इसका प्रस्ताव भेजेगा। सातवें चरण में इसी तरह प्रारंभिक विद्यालयों में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 80257 तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 120000 पदों पर बहाली होगी ।
इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मीडिया को बताया है कि नई नियमावली के तहत प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली नियुक्त आयोग के द्वारा जल्द प्रारंभ की जाएगी । विभाग के स्तर पर यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । राज्य अध्यापक शिक्षक नियमावली 2023 को अधिसूचित करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को शिक्षा विभाग में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है । आगे की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ होगी।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!