• Sunday, 31 August 2025
साइकिल से डेढ़ हजार किलोमीटर चलकर केदारनाथ जा रहा प्रीतम

साइकिल से डेढ़ हजार किलोमीटर चलकर केदारनाथ जा रहा प्रीतम

stmarysbarbigha.edu.in/

साइकिल से डेढ़ हजार किलोमीटर चलकर केदारनाथ जा रहा प्रीतम 

 

जमुई /शेखपुरा 

 

 

बिहार के जमुई जिला निवासी 24 वर्षीय प्रीतम राजहंस साइकिल से उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ से मिलने के लिए निकल पड़ा है। जमुई निवासी प्रीतम राजहंस साइकिल लेकर जाने के क्रम में शनिवार को शेखपुरा पहुंचा। रास्ते में मीडियाकर्मियों से बातचीत की ।

 

DSKSITI - Large

बताया कि उसके मन में यह चाह थी कि केदारनाथ भगवान का दर्शन साइकिल यात्रा करते हुए करना चाहिए। इसी की वजह से उसने यह संकल्प लिया और साइकिल पर यात्रा करते हुए भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकल गया है।  बताया कि 1500 किलोमीटर की यात्रा 40 दिनों में तय करनी है । 40 दिनों के सफर में साइकिल दिन में चलाया जाएगा  । रात्रि में जहां जगह मिलेगी वही विश्राम कर लेना है। यह भी बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए और अपने संकल्प शक्ति को मजबूत करने के लिए साइकिल सेवर केदारनाथ की यात्रा पर निकला है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From