• Saturday, 23 November 2024
यहाँ खुलेगा एकलव्य ताइक्वांडों राजस्तरीय खेल प्रशिक्षण केंद्र

यहाँ खुलेगा एकलव्य ताइक्वांडों राजस्तरीय खेल प्रशिक्षण केंद्र

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान, जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत एकलव्य ताइक्वांडों बालक/बालिका राजस्तरीय खेल प्रशिक्षण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि एकलव्य राजस्तरीय आवासीय बालक खेल प्रशिक्षण केंद्र नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामरायपुर में संचालित किया जायेंगा। यहाॅ ताइक्वांडों विद्या के 20 बालक/बालिकाओं प्रशिक्षुओं का चयन किया जायेंगा। चयनित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण केंद्र में पोष्टिक आहार, साइंटिफिक खेल प्रशिक्षण अत्याधुनिक खेल उपकरण एवं मुक्त आवासीय पठन-पाठन, चिकित्सा, खेल किटस खिलाड़ियों को जीवन बीमा के साथ सुविधा प्रदान की जायेंगी। उन्होंने इसके सफल संचालन के लिए जिला खेल पदाधिकारी को कई निदेश दिए।

उक्त प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए ताइक्वांडों बालक/बालिका का प्रशिक्षुओं का चयन खेल कार्यालय पटेल/दल्लू चैक शेखपुरा में दिनांक 28 जनवरी 2020 को 11.00 बजें पूर्वा॰ में की जायेंगी। इसके लिए खिलाड़ियों को न्यूनतम उम्र 12 से 14 वर्ष, खेल विद्या के स्कील के आधार पर, प्रशिक्षुक को 02 पासपोर्ट आकार का फोटो एवं आधार कार्ड लाना होगा।

बालक/बालिका को प्रशिक्षण देने हेतु 02 प्रशिक्षक, टेªनर (पुरूष/महिला की आवश्यकता है) इच्छुक अभ्यर्थी अपना विहित प्रपत्र में आवेदन 28 जनवरी 2020 को 05.00 बजें तक उपाधीक्षक शारिरिक शिक्षा पटेल दल्लू चैक पर जमा किया जा सकता है। प्रशिक्षक के लिए एनआईएस डिप्लोमाधारी प्रशिक्षक एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी/राष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय खेल एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेल में प्रतिभागिता, प्रशिक्षक की सेवा अधिकतम 01 वित्तीय वर्ष की जायेंगी। विशेष जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय दल्लू चैक से सम्पर्क किया जा सकता है।

DSKSITI - Large

आज की बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार जिला खेल पदाधिकारी के साथ-साथ कई राष्ट्रीय/जिलास्तरीय खिलाड़ी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From