• Saturday, 23 November 2024
177 नलकूप में मात्र 78 है चालू बाकी बंद, कैसे होगी खेती…

177 नलकूप में मात्र 78 है चालू बाकी बंद, कैसे होगी खेती…

DSKSITI - Small

शेखपुरा

श्री सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में लघु सिंचाई के तहत कार्यरत नलकूपों की अद्यतन स्थिति पर समीक्षात्मक बैठक हुई। जिले में नलकूपों की कुल संख्या-177 है जिसमें 78 चालू है एवं 99 कतिपय दोष के कारण बंद है। यांत्रिक दोष के कारण 24, विद्युत दोष 06, संयुक्त दोष 42, एवं 27 असफल नलकूप है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी नलकूपों के रख-रखाव के लिए स्थानांतरण संबंधित क्षेत्रों के मुखिया को किया गया है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुखाड़ के मद्देनजर देखते हुये जिले के सभी नलकूपों को शीघ्र चालू कर खरीफ फसल की सिंचाई किया जाना है। इसके लिए कार्यपालक अभियंता लधु सिंचाई, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, स्थानीय मुखिया एवं पंचायत सचिव को बंद नलकूपों को चालू करने के लिए कई निर्देश दिये उन्होंने मुखिया को कहा कि नलकूप का मोटर खराब है तो तत्काल आवेदन लिखकर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को दें। विद्युत दोष के कारण नलकूप बंद है तो कार्यपालक अभियंता विद्युत को आवेदन पत्र दें दो दिनों के अंदर संबंधित पदाधिकारी नलकूप को चालू करने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे।


उप विकास आयुक्त ने कहा कि धान की सिंचाई के लिए सभी बंद नलकूपों को संबंधित अधिकारी चालू करायें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सरकार के द्वारा बंद नलकूप को चालू करने के लिए पंचायत के सचिव एवं मुखिया को पर्याप्त आवंटन दिया गया है। उप विकास आयुक्त के द्वारा आज सभी नलकूपों को बारी-बारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किये और बंद नलकूपों को चालू करने के लिए कई निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर पटवन की वसूली करें एवं बिजली बिल देना सुनिश्चित करें। साधारण मरम्मत करने के लिए मुखिया जी को 05 हजार रूपये व्यय करने का आदेश प्राप्त है।

आवंटित व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया अन्यथा अगला आवंटन प्राप्त नहीं होगा। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया गया है कि असफल सभी नलकूपों को चालू करने के लिए डी॰पी॰आर॰ बनाकर यथाशीघ्र विभाग को भेजना सुनिश्चित करेंगे।


DSKSITI - Large

आज की बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक अभियंता, मुखिया और पंचायत सचिव उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From