JDU को लोग कह रहे टाटा, बाय-बाय, MP–MLA इंतजार में: कुशवाहा
JDU को लोग कह रहे टाटा, बाय-बाय, एमपी एमएलए इंतजार में: कुशवाहा
शेखपुरा
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में जदयू के पुराने नेता तथा जिलाध्यक्ष के करीबी गुरु मुखिया सहित एक दर्जन से अधिक लोग जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हुए ।
इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया। मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जेडीयू को लोग छोड़ रहे हैं और हमारे साथ आ रहे हैं ।
जेडीयू में कुछ नहीं बचने वाला है। एमपी, एमएलए भी अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं। सभी लोग टाटा बाय बाय करने के इंतजार में हैं ।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली गई है। जिस कुशासन के खिलाफ लड़ने के लिए जनता ने उन्हें अपना मत दिया उन्हीं के साथ यह चले गए हैं। ऐसे में अब पार्टी नहीं बचेगी । सभी लोग टाटा बाय-बाय कह रहे हैं । इस मौके पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब में संसद के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर विपक्ष के द्वारा बहिष्कार के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि समारोह का बहिष्कार मानसिक दिवालियापन का परिचायक है । राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करना कोई गलत बात नहीं है। बिहार में भी कई समारोहों और भवनों का उद्घाटन राज्यपाल की जगह बिहार के मुख्यमंत्री करते हैं । इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्रनाथ, प्रवक्ता, फजल इमाम एल, राहुल कुमार, प्रेम गुप्ता इत्यादि की उपस्थिति रही।
राजीव रंजन सिंह उर्फ गुरु मुखिया - एफनी गोरेलाल कुशवाहा - तियाय बिनोद कुमार महतो - पंचायत अध्यक्ष सनैया धर्मेंद्र यादव - लटकना, उपप्रमुख अरियरी राजेश पाल - गढ़पर, पंचायत समिति राजकमल चौरसिया - कंबलबीघा संजय महतो - तेलडीह, पूर्व पंचायत अध्यक्ष एफनी, उपेन्द्र यादव, नरेश प्रसाद - उपमुखिया एफनी गणेश चौरसिया - लटकना वार्ड सदस्य गोल्डन खान - धनकौल कृष्ण चौरसिया - कंबलबीघ श्री लाल सिंह - मन्नीपुर लभेश महतो - मनकौल गुड्डू कुमार - भोजडीह अनिल महतो - नौकडीह नवल कुशवाहा - सनैया सुनील कुमार - भोजडीह विजय प्रसाद चौरसिया - मन्नीपुर कुंदन कुमार - सहनौरा सतीश महतो - डीहा रामाधीन प्रसाद सनेया, धर्मेंद्र महतो सनेया, सतनारायण चौहान राजेश दास जितेंद्र चौहान ईवरी प्रसाद चौरसिया पवन प्रसाद कृष्ण प्रसाद चौरसिया श्याम किशोर महतो राजेश प्रसाद विनेसर ठाकुर, संजय पासवान, सरयुग प्रसाद , देवनंदन महतो सुधीर महतो सुभाष महतो शैलेंद्र महतो विनोद महतो राम सरूप महतो नारायन महतो गोरेलाल कुशवाहा उपेंद्र महतो अरुण महतो सुधीर महतो
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!