
पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

बरबीघा
प्रखंड के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन में पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा पर्यावरण सरंक्षण और जल की महत्ता पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को पेड़ लगाने एवं जल सरंक्षण करने के लिएअधिकारियों एवं आम जनता से सहयोग की अपील की गई।
कॉन्फ्रेंसिंग के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कमला कुमारी द्वारा उपस्थित जीविका दीदीयों और पंचायत प्रतिनिधियो को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि इस आधुनिक युग में तेजी से पर्यावरण में बदलाव हो रहा है
जिसके फलस्वरूप तापमान में अचानक परिवर्तन, पानी का तेजी से जलस्तर घटते जाना एवं, आवश्यकता से अधिक गर्मी पड़ना देखा जा रहा है जिससे चिंतित होकर हमारे माननिय मुख्यमंत्री जी के आवाह्न पर पूरे बिहार में लोगों से पेड़ लगाने और जल सरंक्षण के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है और यह तभी मुमकिन होगा जब हर वर्ग के लोग पेड़ लगाने और लगे पेड़ को बचाने के लिए सहयोग करेंगें आज समय आ गया है कि हर आदमी एक एक पेड़ लगाकर अपने एवं अपने आने वाले पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण स्वच्छ हवा पानी उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगें । जीविका बी0पी0एम0 धर्मेंद्र कुमार केशरी के द्वारा उपस्थित जीविका दीदीयों को पेड़ लगाने एवं पेड़ को संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाया गया।
पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा जल, जीवन और पेड़ के बीच के महत्व को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एवं महिलाओं से नवजात बच्चों को छः माह तक सिर्फ और सिर्फ केवल स्तनपान कराने के फायदे भी बताया गया इस सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख, जिला पार्षद, मनरेगा पी0ओ0, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक, आई0सी0डी0एस0 से सुबोध कुमार, बी0आर0पी0 बिनोद कुमार,जीविका बी0पी0एम0,एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!