• Monday, 06 May 2024
नियंत्रण कक्ष में डंटे है अधिकारी, कोरोना की दीजिये इस नंबर पे सूचना

नियंत्रण कक्ष में डंटे है अधिकारी, कोरोना की दीजिये इस नंबर पे सूचना

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में कोरोनावायरस से बचाव हेतु संबंधित सूचनाओं के संग्रहण एवं उसके समय निष्पादन से संबंधित अधिकारियों को इसके लिए नियमित त्वरित कार्रवाई के लिए अवगत कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या जिला गोपनीय शाखा में 06341- 223001 एवं 06341- 223100 है.
इस नियंत्रण कक्ष के प्रभार में अमित कुमार वरीय उप समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है।

DSKSITI - Large

जिला नियंत्रण कक्ष आज से अगले आदेश तक लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेगा ।
जिला नियंत्रण कक्ष में प्रथम पाली 6:00 बजे पूर्वाहन से 2:00 अपराह्न तक, द्वितीय पाली 2:00 अपराहन 10:00 बजे रात्रि तक एवं तृतीय पाली 10:00 बजे रात्रि से 6:00 बजे तक रहेगा।

इसके लिए अलग-अलग पाली में अलग-अलग अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी को आदेश दिया गया है कि प्रखंड वार पंजी का संधारण करेंगे तथा सभी मामलों को उसमें उल्लेखित करते हुए उसका समय त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे ।
इसके लिए एक प्रपत्र तैयार कर पंजी का संधारण भी किया जाएगा ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like