
1690 लोगों ने की शिकायत 1637 का हो निष्पादन

शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में आज समाहरणालय के मंथन सभाकक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता हरिशंकर राम अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेखपुरा ने किया।



उन्होंने बताया कि अबतक जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में 1690 परिवाद पत्र प्राप्त हुये है जिसमें से 1637 परिवाद का निवारण कर दिया गया है जिसका प्रतिशत 96.86 है। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में कुल 3844 परिवाद पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 3653 परिवाद का निवारण कर दिया गया है जिसका प्रतिशत 95.03 है। अभीतक जिला कुल 244 मामले लंबित है जो साठ कार्यदिवस के अंदर है।
आज जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सुनवाई के समय अनुपस्थित रहने वाले लोक प्राधिकारों को चेतावनी दिया गया है कि सुनवाई के समय उपस्थित अवश्य रहें। विशेष परिस्थिति में अपने अधिकारी को प्राधिकृत कर निवारण प्रतिवेदन के साथ ससमय पूरी जानकारी के साथ भेंजे। अभीतक विभिन्न मामलों में 22 लोक प्राधिकार अनुपस्थित रहें है, जिसको गम्भीरता से लिया गया है। यदि इसमें सुधार नहीं होगा तो आर्थिक दंड भी आरोपित किया जायेगा जो उनके वेतन से कटौती की जायेगी। नगर कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा 04, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बरबीघा 03, थानाध्यक्ष अरियरी एवं कसार क्रमशः तीन -तीन बार सुनवाई से अनुपस्थित पायें गये है।
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी परिवाद को 03 सुनवाई में अवश्य निवारण कर दिया जाना है। कुल 53 परिवाद पत्र लंबित है जिसको 01 सप्ताह के अंदर निवारण प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया है। पी॰एच॰ई॰डी॰ कार्यालय-08, जिला कृषि कार्यालय-08, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय-08, अपर समाहर्ता कार्यालय शेखपुरा-06, जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय-06, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा कार्यालय-02, नोडल पदाधिकारी बैंकिंग कार्यालय-02, उप विकास आयुक्त कार्यालय-02, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय-02, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय-01, जिला खनन पदाधिकारी कार्यालय-01, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग कार्यालय-01, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय-01 एवं सिविल सर्जन कार्यालय में 01 परिवाद लंबित है जिसको एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया गया। आज की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले लोक प्राधिकारों पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
आज की बैठक में वीर कुंवर सिंह सिविल सर्जन, के॰के॰ यादव अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, संजय कुमार डीसीएलआर॰,शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सरोज सिन्हा अवर निबंधक पदाधिकारी, दिनेश दयाल कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि लोक प्राधिकार उपस्थित थें।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!