• Sunday, 31 August 2025
बच्चों ने दिखाए एक से बढ़कर एक करतब, पूर्व एमपी सूरजभान भी मौजूद

बच्चों ने दिखाए एक से बढ़कर एक करतब, पूर्व एमपी सूरजभान भी मौजूद

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

बरबीघा के आदर्श विद्या भारती स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। भव्य और बृहत वार्षिकोत्सव में भारी संख्या में लोग जुटे। कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा लोकसभा के सांसद चंदन कुमार एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार, मधुकर कुमार, स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार के द्वारा किया गया।

DSKSITI - Large

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां जल संचय और जल बचाने का संदेश दिया गया। वहीं पर्यावरण का संदेश देने के लिए पौधे लगाने का नाट्य रूपांतरण भी मंच पर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में गुरुदेव अजीज प्रसिद्ध कलाकार के द्वारा संगीत और गीत का बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले भर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। मौके पर स्कूल के शिक्षक राजीव कुमार, सत्यजीत पटेल, राजा बाबू, चक्रपाणि कुमार, दलजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From