• Sunday, 31 August 2025
सांसद चिराग पासवान के बहिष्कार का आंदोलन, फूंका पुतला

सांसद चिराग पासवान के बहिष्कार का आंदोलन, फूंका पुतला

stmarysbarbigha.edu.in/

सांसद चिराग पासवान के बहिष्कार का आंदोलन, फूंका पुतला

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा में जमुई के लोकसभा एमपी चिराग पासवान का पुतला फूंका गया । एमपी के बहिष्कार को लेकर आंदोलन चलाया जाएगा। यह आंदोलन भाजपा नेता एवं रेल यात्री संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बुधन भाई के नेतृत्व में किया गया। बुधवार को पुतला फूंकने का अभियान सिरारी के अटल चौक पर किया गया ।

 

लोगों ने एमपी चिराग पासवान के द्वारा शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक भी विकास के काम में भूमिका नहीं निभाने के साथ-साथ हमसफर रेल और जसीडीह पुणे एक्सप्रेस रेलगाड़ी को शेखपुरा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में रुकवाने में एमपी का सहयोग नहीं मिलने से नाराज होकर किया गया।

 

बता दें की जिले का शेखपुरा विधानसभा जमुई लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस विधानसभा क्षेत्र में सांसद के रूप में दूसरी बार रामविलास लोजपा के नेता चिराग पासवान प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । चिराग पासवान के द्वारा राष्ट्रीय फलक पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के दावे किए जाते हैं परंतु ग्रामीण स्तर पर इसका असर नहीं दिखता। इसी वजह से भाजपा के जिला नेता के द्वारा चिराग पासवान के बहिष्कार आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर अटल चौक पर चिराग पासवान के पुतला दहन  किया गया।

 

भाजपा नेता  रंजीत कुमार कहते हैं कि शेखपुरा विधानसभा जमुई लोकसभा में आता है परंतु सांसद चिराग पासवान दूसरी बार भी एक भी ऐतिहासिक कम नहीं कर सके । किसी भी काम को ऐसा नहीं बताया जा सकता जिसकी गिनती हो । जिले में उनके द्वारा सेंट्रल स्कूल का भरोसा दिया गया था। वह भी असफल हुआ। जिला में मेडिकल कॉलेज भी नहीं बन सका।

DSKSITI - Large

 

साथ ही उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिला मुख्यालय में एक भी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रुकवाने में उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई। दैनिक रेल यात्री संघ लगातार शेखपुरा जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस और जसीडीह पुणे एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रोके जाने के लिए आंदोलन कर रही है । सभी को इसके लिए आवेदन भी दिया है। एमपी से भी इसकी मांग रखी है। परंतु एमपी के द्वारा इसमें कोई पहल नहीं की गई।

 

उन्होंने यह भी कहा कि सांसद बनने के बाद लोगों का ख्याल भी नहीं रखते हैं। शेखपुरा विधानसभा के लोगों को सम्मान नहीं देते हैं। जनकल्याण के कामों से कोई रुचि को नहीं है। 

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From