• Wednesday, 15 October 2025
मॉडर्न इंस्टीच्यूट की पहली टेस्ट सीरीज आयोजित की गई

मॉडर्न इंस्टीच्यूट की पहली टेस्ट सीरीज आयोजित की गई

Vikas

बरबीघा

मॉडर्न इंस्टीच्यूट में रविवार को सत्र- 2020-2021 के बोर्ड परीक्षा से संबंधित पहली टेस्ट सीरीज आधुनिक व्य‍वस्था के बीच आयोजित की गई। इस परीक्षा में संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्थान अपने प्रत्येक सत्र में यह परीक्षा आयोजित करते है।

इस परीक्षा में शामिल छात्रा साक्क्षी कुमारी ने बताया कि इस संस्थान में इंग्लिश मिडियम में बायोलॉजी की पढाई की अलग से व्यवस्था की गई जिससे हम सीबीएसई के द्वारा पढाई करने वाले छात्र-छात्रा के लिए बेहतर विकल्प मिल गया। छात्रा नेहा कुमारी ने कही की इस संस्थान की सबसे अहम बातें मुझे यह लगी कि यहॉं पढाई के साथ-साथ अनुशासन और समाजिक समरस्ता अर्थात मोरल डेवलपमेंट भी की जाती है।

नव्या सिंह ने कहीं की मुझे बायोलॉजी विषय की हिन्दी देखकर डर लगने लगा था हमें लगा कि शायद मैं इस क्षेत्र में बायोलॉजी विषय अच्छी तरह समझकर नहीं पढ पाउँगी, लेकिन इस संस्थान ने सीबीएसई के बच्चों के लिए अलग व्यवस्था कर आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए इस क्षेत्र में बेहतर विकल्प देने का काम किया है। छात्र मोहम्मद कासिफ ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में जिस स्तर के प्रश्नय-पत्र सेट किए गए थे उससे विद्यार्थियों को नीट जैसी मेडिकल परीक्षा में काफी मदद मिलेगी।

DSKSITI - Large

मौके पर उपस्थित संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बी‍र हुसैन ने कहा कि हमारा संस्थान हमेशा विद्यार्थियों के लिए बेहतर करने के लिए अग्रसर रहते है उन्होने ने बताया कि विद्यार्थियों में सुधार विद्यार्थियों के द्वारा किए गए कठिन श्रम और अभिभावकों शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करने से ही संभव है। इस लिए संस्थान एक नया ऐप लाउंच करने जा रही है जिससे विद्यार्थियों की हर एक ऐक्टिविटी अभिभावकों को ऐप के माध्यम से बताई जाएगी। जिसमें विद्यार्थियों के दैनिक उपस्थिति और अनुपस्थित की भी जानकारी दी जाएगी।

मैं अभिभावकों से भी आग्रह करना चाहता हूँ कि वे अपने बच्‍चे की पढाई और अन्य ऐक्टिविटी की जानकारी लें ताकि बच्चे यदि गलत रास्ते पर चलना शुरू करे तो उसे तुरंत रोका जा सके। इस मौके पर छात्र-छात्राओं में प्रिति कुमारी, रीतु कुमारी, स्‍वाती कुमारी, रीचा प्रभा, दीप्‍ती कुमारी, शीतल कुमारी, दीपाली कुमारी, दक्‍दीश फातिमा, राजू कुमार, आनंद कुमार, राधा कुमारी, तौकीर अंसारी, अंकिता भारद्वाज, शिवाणी कुमारी आदि उपस्थित थी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like