• Monday, 01 September 2025
महावारी स्वच्छता दिवस: मासिक धर्म में महिला को अशुद्ध मनाना गलत

महावारी स्वच्छता दिवस: मासिक धर्म में महिला को अशुद्ध मनाना गलत

stmarysbarbigha.edu.in/

महावारी स्वच्छता दिवस: मासिक धर्म में महिला को अशुद्ध मनाना गलत

 

शेखपुरा

 

स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (C3) के द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रूसी कुमारी CHO, HWC बेलछी ने बताया की माहवारी के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए । इससे संक्रमण का खतरा कम होता हैं। तन्नू कुमारी CHO, HWC भोजडीह ने बताया की इस्तेमाल किए गए सेनेटरी नेपकिन को अकसर लोग कूड़ेदान में डाल देते है जी की गलत हैं।

 

 इसे एक छोटा सा गड्ढा कर उसी में फेंके। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पीए , फल, सब्जियां और पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाए। 

वही HWC सामस की CHO ज्योति कुमारी ने बतायी की माहवारी के दौरान पेट दर्द होने पर अकसर किशोरी/महिलाएं दवा का सेवन करती हैं, ये नुकसानदेह हो सकता हैं।

 

 दवा का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले। उन्होंने कहा कि पेट पर गर्म पानी की बोतल या हीट पैड रखने से मांसपेशियों को आराम मिलता हैं और दर्द कम होता हैं। 

DSKSITI - Large

 

निलेश कुमार जिला समन्वयक C3 ने बताया की माहवारी के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और किशोरियों को उनके द्वारा जागृत किया जा रहा हैं। इसमें माहवारी के समय गंदा कपड़ा प्रयोग नहीं करने और सेनेटरी पैड के प्रयोग पर बल दिया जा रहा हैं। 

 

माहवारी के दौरान आचार नहीं छूने, स्नान नहीं करने, व्यायम नहीं करने, खेलने कूदने नहीं देने इत्यादि गलत भ्रांतियो के प्रति किशोरियों को जागरुक किया जा रहा हैं।

 

 जबकि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। कार्यक्रम के दौरान दीपा भारती प्रखंड समन्वयक C3, प्रिती देवी वार्ड संख्या 03, आशा देवी वार्ड संख्या 14 सनैया पंचायत सोनी देवी वार्ड संख्या 14 हुसैनाबाद भी मौजूद रहें।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From