• Friday, 17 October 2025
मध्य विद्यालय का DM ने किया औचक निरीक्षण

मध्य विद्यालय का DM ने किया औचक निरीक्षण

Vikas

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने आज प्राथमिक विद्यालय हसनगंज एवं अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा का औचक निरीक्षण किए। प्राथमिक विद्यालय हसनगंज में सभी वर्ग कक्ष का निरीक्षण किए। विद्यार्थियों से गुणात्मक शिक्षा के लिए सुझाव माॅगे। उन्होंने वर्ग 07 के एक छात्रा से गणित में गुणा का 03 प्रश्न पूछे, जिसमें से 02 प्रश्न का सही-सही उत्तर दी।

उन्होंने प्रधानाध्यापक और डीपीओ को निर्देश दिए कि किताबों को आलमारी में सुसज्जित ढॅग से रखें। सभी किताबें वर्ग 07 में फर्श पर रखी हुई थीं। एक शिक्षक टी-शर्ट और जिंस में वर्ग 07 में पढ़ा रहा था। जिलाधिकारी ने उनकों आदेश दिया कि यूनिफोर्म में रहें। विद्यार्थीं शिक्षकों को देख कर भी बहुत कुछ सीखतें है। उन्होंने विद्यार्थियों को भी कहा कि स्कूल में यूनिफोर्म पहनकर आएॅं। वर्ग कक्ष को सुसज्जित एवं विद्यार्थियों के मन मोहक डेन्टिंग पेंटिग कराने का निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

अभ्यास मध्य विद्यालय का निरीक्षण के क्रम में विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल का सम्पर्क पथ कच्चा है जिससे आने और जाने में परेशानी होती है। खेल के मैदान में पानी जम जाता है, जिससे खेलने में कठिनाई होती है। कभी-कभी खेल के मैदान में जानवर भी आ जाते है। विद्यार्थियों ने चाहरदिवारी निर्माण की माॅग कियें। जिलाधिकारी ने सभी वर्ग कक्ष में जाकर विद्यार्थियों से समस्या और सुझाव के बारे में फिडबैक प्राप्त किए।

उन्होंने शिक्षकों को कहा कि प्रत्येक वर्ग में प्रति सप्ताह वर्ग कक्ष के मुनेटर को बदलते रहें इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व का गुण एवं पढ़ने के प्रति ललक बढेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी वर्ग कक्ष में पंखें लगाना सुनिश्चित करें। वायरिंग के तार को भी ठीक करने का निर्देश दिए। बच्चें फर्श पर बैठकर पढ़ रहें थें जो बैंच और डेस्क की माॅग किए। जिलाधिकारी ने शिक्षकों कहा कि प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें। सरकार इसके लिए कृत संकल्प है और पर्याप्त राशि दे रही है। सभी शिक्षकों को अपने कार्य-कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ट बनें एवं शिक्षा के क्षेत्र में जिला को अव्बल बनायें।


जिलाधिकारी ने अंत में पुराने डाइट भवन एवं माॅडल स्कूल का निरीक्षण किए। जिसमें सभी वर्ग कक्ष में सुसज्जित बैच और डेस्क लगा हुआ था। जो वर्षों से बंद था। जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि यह सरकारी संसाधनों का दुरपयोग है। उन्होंने डीपीओ एमडीएम को निर्देश दिया कि जो बच्चें फर्श पर बैठकर पढ़ रहें है उन्हें यहाॅ के कमरों में स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। सबसे पहले उन्होंने कहा कि भवन की पूर्ण सफाई एवं रंगाई पेाताई करें। यह माॅडल स्कूल के नाम से नामांकित है लेकिन विद्यार्थियों यहाॅ है ही नहीं। पीरामल के राजू को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप सभी प्रकार की सुविधाओं का आॅकलन कर समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय सत्येंद्र सिंह उप विकास आयुक्त, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

md

Comment / Reply From

You May Also Like